खिलाडि़यों के चयन के लिए हुई फिटनेस जांच

आवासीय फुटबाल प्रशिक्षण केंद्र खरसावां के रिक्त स्थानों पर भर्ती के लिए शनिवार को अर्जुना स्टेडियम में आयोजित चयन शिविर का उद्घाटन उपविकास आयुक्त प्रवीण गागराई ने किया। उन्होंने कहा कि खेल जीवन का एक अंग है..

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 09:10 AM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 09:10 AM (IST)
खिलाडि़यों के चयन के लिए हुई फिटनेस जांच
खिलाडि़यों के चयन के लिए हुई फिटनेस जांच

संवाद सूत्र, खरसावां : आवासीय फुटबाल प्रशिक्षण केंद्र खरसावां के रिक्त स्थानों पर भर्ती के लिए शनिवार को अर्जुना स्टेडियम में आयोजित चयन शिविर का उद्घाटन उपविकास आयुक्त प्रवीण गागराई ने किया। उन्होंने कहा कि खेल जीवन का एक अंग है। यहां फुटबॉल का क्रेज है। उन्होंने खिलाड़ियों को निराश न होने की सलाह दी। इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों का फिटनेस टेस्ट लिया गया। मौके पर जिला खेल पदाधिकारी संजीत कुमार, डीएसए के सचिव मो. दिलदार, पिनाकी रंजन, बलराम महतो, संजय सुंडी, अनुराग सोय, जेआरडी टाटा स्पो‌र्ट्स कांप्लेक्स के सीईओ प्रकाश कुमार, फिटनेस ट्रेनर करुणा होरो, राजेश कुमार, अमित राज समेत कई उपस्थित थे। ई-राष्ट्रीय लोक अदालत में 321 मामले निष्पादित : शनिवार को झालसा के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तहत व्यवहार न्यायालय परिसर में ई-राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया, जिसमें दोनों पक्ष के बीच समझौता के आधार पर कुल 321 मामलों का आन द स्पाट निष्पादन किया गया। इस दौरान कुल 10,33,810 रुपये समझौता राशि प्राप्त किए गए। ई-राष्ट्रीय लोक अदालत में लंबित मामलों के निष्पादन के लिए चार बेंच गठित किए गए थे, जिसमें एडीजे प्रथम धनंजय कुमार, एडीजे द्वितीय नीरज कुमार विश्वकर्मा, सीजेएम मंजू कुमारी, एसडीजेएम केएस त्रिपाठी, प्राधिकार के सचिव कुलदीप मान, न्यायिक दंडाधिकारी फ‌र्स्ट क्लास सुशील कुमार पिगुआ, सिविल जज जूनियर डिविजन ए मिश्रा समेत पैनल लायर तपन कुमार मालाकार, रिटेनर लायर नायकी हेंब्रम, पैनल लायर राम गोविद मिश्रा, अधिवक्ता नयना पहाड़ी व अधिवक्ता सुशील कुमार की उपस्थिति में लंबित मामलों का निष्पादन किया गया। इन मामलों में बैंक रिकवरी के 10, क्रिमिनल कंपाउंडेबल आफेंस के 172, एफआरटी से संबंधित 139 मामले निष्पादित किए गए।

chat bot
आपका साथी