पहले पार्किंग की दें सुविधा, फिर लगाएं जुर्माना : मीनाक्षी

नगर पंचायत ने सड़क किनारे वाहन खड़ा करने पर जुर्माना लगाने का फरमान जारी किया है। जिसका नगर पंचायत अध्यक्षा मीनाक्षी पटनायक ने कड़ा विरोध किया है। उन्होंने पत्र निर्गत कर कार्यपालक पदाधिकारी को पूर्व की बोर्ड बैठक में पारित प्रस्ताव का अनुपालन करते हुए नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत थाना चौक से पुराना बस स्टैंड तक कालूराम चौक से संजय चौक तक एवं कालूराम चौक से धर्मशाला गणेश मंदिर तक नो पार्किंग जोन का बोर्ड लगाने का निर्देश दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 31 May 2020 11:21 PM (IST) Updated:Mon, 01 Jun 2020 06:21 AM (IST)
पहले पार्किंग की दें सुविधा, फिर लगाएं जुर्माना : मीनाक्षी
पहले पार्किंग की दें सुविधा, फिर लगाएं जुर्माना : मीनाक्षी

जासं, सरायकेला : नगर पंचायत ने सड़क किनारे वाहन खड़ा करने पर जुर्माना लगाने का फरमान जारी किया है। जिसका नगर पंचायत अध्यक्षा मीनाक्षी पटनायक ने कड़ा विरोध किया है। उन्होंने पत्र निर्गत कर कार्यपालक पदाधिकारी को पूर्व की बोर्ड बैठक में पारित प्रस्ताव का अनुपालन करते हुए नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत थाना चौक से पुराना बस स्टैंड तक, कालूराम चौक से संजय चौक तक एवं कालूराम चौक से धर्मशाला गणेश मंदिर तक नो पार्किंग जोन का बोर्ड लगाने का निर्देश दिया। कहा कि दैनिक समाचार पत्र के माध्यम से उन्हें जानकारी मिली कि नगर पंचायत क्षेत्र के भीड़भाड़ एवं व्यस्त सड़कों पर वाहन पार्किंग करने पर जुर्माना वसूल किया जाएगा। यह आम लोगों के हित में सही कदम है परंतु नगर पंचायत का भी दायित्व है कि लोगों को पहले पार्किंग की सुविधा उपलब्ध कराए ताकि लोग सुरक्षित जगह पर वाहन पार्किंग कर सकें। इसके बाद जुर्माने पर सोचें। नो पार्किंग के रूप में चिन्हित जगहों पर बोर्ड लगाना आवश्यक है। अध्यक्षा ने कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश से कहा कि विगत आठ जून 2018 को बोर्ड बैठक में पारित प्रस्ताव का अनुपालन करना सुनिश्चित करें। जिसमें थाना चौक से पुराना बस स्टैंड तक, कालूराम चौक से संजय चौक एवं कालूराम चौक से धर्मशाला गणेश मंदिर तक नो पार्किंग जोन का बोर्ड लगना है। इससे बाजार खरीदारी में हो रही परेशानियों से काफी राहत मिलेगी।

chat bot
आपका साथी