गरुड़ एप से डाउनलोड होगा ई-वोटर कार्ड

कुचाई प्रखंड सभागार में शनिवार को प्रखंड के सभी बीएलओ को निर्वाचन से संबंधित विशेष प्रशिक्षण दिया गया। सीओ सह सहायक निर्वाचक निबंधक पदाधिकारी रवि कुमार ने बताया कि गरुड़ एप से ई-वोटर कार्ड डाउनलोड किया जा सकेगा। इस दौरान सभी बीएलओ को गरुड़ एप से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया..

By JagranEdited By: Publish:Sun, 07 Mar 2021 08:10 AM (IST) Updated:Sun, 07 Mar 2021 08:10 AM (IST)
गरुड़ एप से डाउनलोड होगा ई-वोटर कार्ड
गरुड़ एप से डाउनलोड होगा ई-वोटर कार्ड

संवाद सूत्र, खरसावां : कुचाई प्रखंड सभागार में शनिवार को प्रखंड के सभी बीएलओ को निर्वाचन से संबंधित विशेष प्रशिक्षण दिया गया। सीओ सह सहायक निर्वाचक निबंधक पदाधिकारी रवि कुमार ने बताया कि गरुड़ एप से ई-वोटर कार्ड डाउनलोड किया जा सकेगा। इस दौरान सभी बीएलओ को गरुड़ एप से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। बीएलओ को निर्वाचन संबंधी कार्यों को ससमय पूरा करने का निर्देश दिया गया। मौके पर प्रभारी पंचायती राज पदाधिकारी अशोक कुमार महतो व जिला निर्वाचन कोषांग के बादल महतो ने प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में सभी सुपरवाइजर व 63 बीएलओ उपस्थित थे। बीएलओ को दिया निर्वाचन से संबंधित प्रशिक्षण : खरसावां प्रखंड सभागार में शनिवार को सीओ सह सहायक निर्वाचक निबंधक पदाधिकारी मुकेश मछुआ की अध्यक्षता में निर्वाचन कार्यों से संबंधित कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में सीओ सह सहायक निर्वाचक निबंधक पदाधिकारी मुकेश मछुआ ने बीएलओ व सुपरवाइजरों को निर्वाचन से संबंधित कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए कार्य करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्हें निर्वाचन आयोग की ओर से जारी किए गए विभिन्न दिशा-निर्देशों की जानकारी दी गई। बैठक में प्रखंड के सभी बीएलओ उपस्थित थे। 40 ट्रेडों में प्रशिक्षण के लिए आए 240 आवेदन : झारखंड कौशल विकास मिशन सोसाइटी की ओर से राज्य के युवक-युवतियों को रोजगारोन्मुख करने के लिए निश्शुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिला योजना पदाधिकारी फैजान सरवर ने बताया कि विभिन्न प्रशिक्षण प्रदाताओं के माध्यम से 40 से अधिक ट्रेडों में निश्शुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। सरायकेला अनुमंडल क्षेत्र में एक से चार मार्च तक प्रखंड स्तर पर काउंसलिग कैंप का आयोजन किया गया। 18 से 35 वर्ष के छात्र-छात्राओं को कैंप के माध्यम से सभी ट्रेडों में प्रशिक्षण दिया जाएगा। उनकी रूचि के अनुसार प्रशिक्षण के लिए आवेदन प्राप्त किए गए हैं। उन्होंने बताया कि सबसे अधिक जनरल ड्यूटी असिस्टेंट (जीडीए) के लिए 130 व आटोमोटिव टेक्नीशियन के लिए 110 आवेदन प्राप्त किए गए हैं। उन्होंने बताया कि सरायकेला प्रखंड से 45, खरसावां प्रखंड से 145, कुचाई प्रखंड से 21, राजनगर प्रखंड से 89 व गम्हरिया प्रखंड से 89 आवेदन प्राप्त हुए है।

chat bot
आपका साथी