संपूर्ण लाकडाउन असरदार, बंद रही दुकानें, बाजार में पसरा सन्नाटा

रविवार को सरायकेला में 38 घंटे का संपूर्ण लकडाउन असरदार रहा। दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानों को बंद रख कर राज्य सरकार व स्थानीय प्रशासन का सहयोग किया..

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 06:00 AM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 06:00 AM (IST)
संपूर्ण लाकडाउन असरदार, बंद रही दुकानें, बाजार में पसरा सन्नाटा
संपूर्ण लाकडाउन असरदार, बंद रही दुकानें, बाजार में पसरा सन्नाटा

जागरण संवाददाता, सरायकेला : रविवार को सरायकेला में 38 घंटे का संपूर्ण लकडाउन असरदार रहा। दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानों को बंद रख कर राज्य सरकार व स्थानीय प्रशासन का सहयोग किया। सिर्फ यही नहीं स्थानीय लोग भी अपने-अपने घरों में कैद रहे। बाजार क्षेत्र में सन्नाटा पसरा रहा। मेडिकल स्टोर के अलावा अन्य सभी दुकानें बंद रही। बाजार में इक्का-दुक्का लोग ही नजर नहीं आए, जो वैक्सीनेशन के लिए अस्पताल स्थानीय प्रशासन दिन भर बाजार क्षेत्र का भ्रमण करती रही। लोग बेवजह सड़क पर घूमते नजर नहीं आए। सरायकेला में मेडिकल के अलावे सभी अन्य दुकानें पूरी तरह से बंद है। बाजार में इक्का-दुक्का लोग ही नजर आ रहे हैं जो कि वैक्सीनेशन के लिए अस्पताल जा रहे थे। खरसावां-कुचाई में बंद रहा बाजार : स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत 38 घंटे के पूर्ण लाकडाउन का असर खरसावां, कुचाई, बड़ाबांबो व राजखरसावां के बाजार पर दिखा। शनिवार की शाम से ही बाजार बंद रहा। रविवार की सुबह खरसावां बाजार व चांदनी चौक स्थित सभी दुकानें बंद रही। वाहनों का आवागमन भी पूरी तरह ठप रहा। लाकडाउन के कारण लोग भी अपने घरों में कैद रहे। स्थानीय लोगों ने लाकडाउन को पूर्ण समर्थन दिया। पुलिस जवान भी दिन भर गस्त लगाते रहे। वहीं, दूसरी ओर कुचाई में भी स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत 38 घंटे के लाकडाउन के कारण बाजार बंद रहा। कुचाई से दलभंगा तक सभी दुकानें बंद रही। कोरोना के खिलाफ इस जंग में लोगों का पूरा सहयोग मिला। ग्रामीण क्षेत्र की दुकानें भी बंद रहीं। राजनगर में सड़कें रहीं सुनसान : रविवार को राज्य सरकार की ओर से घोषित 38 घंटे का संपूर्ण लाकडाउन असरदार रहा। राजनगर मुख्य बाजार की सभी दुकानें बंद रहीं। सड़कें सुनसान नजर आई। सड़कों पर इक्का-दुक्का लोग ही जरूरी काम से आवागमन करते नजर आए। इस दौरान मेडिकल स्टोर छोड़ कर सभी दुकानें बंद रही। अन्य दिनों की अपेक्षा रविवार को बाजार में सन्नाटा पसरा रहा। सब्जी मार्केट भी नहीं लगा।

chat bot
आपका साथी