खादी का उत्पादन बढ़ाने व वैल्यू एडिशन पर दिया जाएगा जोर : उदय प्रताप

हस्तकरघा रेशम व हस्तशिल्प निदेशालय (उद्योग विभाग) के निदेशक उदय प्रताप व उद्योग विभाग के उप सचिव सह खादी बोर्ड के सीईओ राखाल चंद्र बेसरा ने रविवार को खरसावां के आमदा स्थित खादी पार्क का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने खादी पार्क में सुत कताई व बुनाई कार्य का जायजा लिया और उत्पादन बढ़ाने का निर्देश दिया..

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Jan 2021 07:10 AM (IST) Updated:Mon, 18 Jan 2021 07:10 AM (IST)
खादी का उत्पादन बढ़ाने व वैल्यू एडिशन पर दिया जाएगा जोर : उदय प्रताप
खादी का उत्पादन बढ़ाने व वैल्यू एडिशन पर दिया जाएगा जोर : उदय प्रताप

संवाद सूत्र, खरसावां : हस्तकरघा, रेशम व हस्तशिल्प निदेशालय (उद्योग विभाग) के निदेशक उदय प्रताप व उद्योग विभाग के उप सचिव सह खादी बोर्ड के सीईओ राखाल चंद्र बेसरा ने रविवार को खरसावां के आमदा स्थित खादी पार्क का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने खादी पार्क में सुत कताई व बुनाई कार्य का जायजा लिया और उत्पादन बढ़ाने का निर्देश दिया। इसके अलावा उन्होंने खादी इंपोरियम में हो रही खादी के कपड़ों की बिक्री की भी जानकारी ली। उन्होंने बताया कि खादी के कपडों की मांग बढ़ी है। अब उत्पादन बढ़ाने पर भी जोर दिया जाएगा। आमदा के अलावा मरांगहातु, कुचाई व चांडिल में भी खादी का उत्पादन बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा। उन्होंने खादी पार्क परिसर की साफ-सफाई कराने समेत कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मौके पर हस्तकरघा, रेशम व हस्तशिल्प निदेशालय (उद्योग विभाग) के निदेशक उदय प्रताप ने कहा कि हस्तकरघा, रेशम व हस्तशिल्प से संबंधित कार्यो में अधिक से अधिक लोगों को जोड़कर उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने की योजना पर कार्य किया जा रहा है। तसर कोसा के उत्पादन को बढ़ाने के साथ-साथ वैल्यू एडिशन पर भी जोर दिया जा रहा है। केंद्र सरकार की ट्राईफेड, सेंट्रल सिल्क बोर्ड व राज्य सरकार की उद्योग विभाग इस योजना पर मिलकर कार्य करेगी। पहले चरण के लिए 16 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट तैयार हो चुका है। फसल उगाने से लेकर मटीरियल तैयार कर बाजार की भी व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी। वन-धन योजना के तहत भी कार्य कराए जाएंगे। जागरुक होकर आगे बढ़ें श्रमिक : केंद्रीय श्रमिक शिक्षा बोर्ड क्षेत्रीय निदेशालय जमशेदपुर के तत्वावधान में रविवार को प्राथमिक विद्यालय सुड़सी में श्रमिकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन बोर्ड के शिक्षा पदाधिकारी राजकिशोर गोप ने किया। उन्होंने कि किसी भी देश के विकास में श्रमिकों का महत्वपूर्ण योगदान होता है। लगभग पचास करोड़ श्रम शक्ति संगठित, असंगठित व ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत हैं। उन्होंने श्रमिकों की स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि अशिक्षा व अज्ञानता के कारण श्रमिकों में जागरूकता की काफी कमी है, जिसके कारण श्रमिक शोषण का शिकार होते हैं। श्रमिकों को कम मजदूरी दी जाती है। सरकार की कई जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वे वंचित रहते हैं। श्रमिकों को जागरूक करने के लिए बोर्ड लगातार प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर रही है। इस दौरान लोगों को कोविड-19 से बचाव के लिए मास्क पहनने व शारीरिक दूरी का पालन करने का निर्देश दिया। प्रखंड समन्वयक नरेंद्र नाथ महतो ने गरीब कल्याण योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, आयुष्मान भारत योजना, मनरेगा, लेबर कार्ड बनाने व इसका लाभ लेने की जानकारी दी। मौके पर ग्राम प्रधान लखीराम सोरेन, नकुल महतो, मोहन सोरेन, ललिता हेंब्रम, छुटू सोरेन, मनी मार्डी, छोटराय मार्डी व दखिन सोरेन उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी