दो-दो घंटे के रोटेशन पर हो रही विद्युत आपूर्ति

राजखरसावां पावर सब स्टेशन में पांच एमवीए क्षमता का एक ट्रांसफामर खराब है। इस कारण विद्युत आपूर्ति चरमरा गई है..

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 06:30 AM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 06:30 AM (IST)
दो-दो घंटे के रोटेशन पर हो रही विद्युत आपूर्ति
दो-दो घंटे के रोटेशन पर हो रही विद्युत आपूर्ति

संवाद सूत्र, खरसावां : राजखरसावां पावर सब स्टेशन में पांच एमवीए क्षमता का एक ट्रांसफामर खराब है। इस कारण विद्युत आपूर्ति चरमरा गई

है। शनिवार को तकनीकी टीम ने ट्रांसफार्मर का जायजा लेने के बाद बताया कि अब नया ट्रांसफार्मर लगाना होगा। राजखरसावां पावर सब स्टेशन से फिलहाल पांच एमवीए क्षमता के एक ट्रांसफार्मर से विद्युत आपूर्ति की जा रही है। राजखरसावां पावर सब स्टेशन से लगभग 20 हजार उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति करने के दौरान लोड अधिक हो रहा है। इस कारण लाइन ट्रिप कर रहा है। फिलहाल राजखरसावां पावर सब स्टेशन के चार फीडर खरसावां, बुरुडीह, आमदा व पांड्राशाली में दो-दो घंटे के रोटेशन पर विद्युत आपूर्ति की जा रही है। बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता के विरेंद्र किस्कू ने बताया कि राजखरसावां पावर सब स्टेशन में पांच एमवीए क्षमता के ट्रांसफार्मर में इंटरनल फाल्ट के कारण खराबी आई है। मंगलवार तक नया ट्रांसफर्मर लगा दिया जाएगा। लोक अदालत में निष्पादित हुए 20 मामले, वसूले गए 7.53 लाख रुपये : शनिवार को जिला व्यवहार न्यायालय परिसर में विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से लोक अदालत का आयोजन किया गया। लोक अदालत में 20 मामलों का निष्पादन हुआ और 7,53,000 रुपये की वसूली की गई। लोक अदालत में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायधीश विजय कुमार उपस्थित थे। लोक अदालत में मामलों के निष्पादन के लिए न्यायिक पदाधिकारी के नेतृत्व में बेंच का गठन किया गया था। लोक अदालत में क्रिमिनल कंपाउंडेबल केस का निष्पादन कर 4000 रुपये का जुर्माना वसूला गया। मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल से संबंधित मामले में सात लाख रुपये की समझौता राशि वसूली गई। मेट्रोमोनियल के दो मामले भी निष्पादित किए गए। एक्साइज एक्ट के 11 मामलों का निष्पादन कर 49,000 रुपये वसूले गए। वहीं, एमवी एक्ट के पांच मामले निष्पादित किए गए। मौके पर डीएलएसए सचिव कुलदीप समेत कई न्यायिक पदाधिकारी व अधिवक्ता उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी