जिले के 1107 स्कूलों में अभी तक नहीं पहुंची बिजली

जागरण संवाददाता, सरायकेला : शिक्षकों को स्कूलों में बिजली कनेक्शन कराने के प्रति कोई खास

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 May 2018 04:52 PM (IST) Updated:Thu, 17 May 2018 04:52 PM (IST)
जिले के 1107 स्कूलों में अभी तक नहीं पहुंची बिजली
जिले के 1107 स्कूलों में अभी तक नहीं पहुंची बिजली

जागरण संवाददाता, सरायकेला : शिक्षकों को स्कूलों में बिजली कनेक्शन कराने के प्रति कोई खास दिलचस्पी नहीं दिख रही है। जिले के 1107 स्कूलों के बच्चे बिजली नहीं रहने के कारण गर्मी से तड़प रहे हैं। वहीं उच्च वर्ग के विद्यार्थियों को बिजली नहीं रहने से कम्प्यूटर व तकनीकी शिक्षा नहीं मिल पा रही है। बिजली नहीं रहने के कारण गर्मी में अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल भेजने के बजाय को¨चग में पढ़ाना उचित समझ रहे हैं। बिजली नहीं रहने से छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने में परेशानी हो रही है। 1107 स्कूलों में बिजली कनेक्शन नहीं होने के पीछे बिजली विभाग भी जिम्मेवार है। शिक्षा विभाग ने करीब एक साल पहले ही बिजली विभाग को 70 करोड़ रुपये कनेक्शन के लिए भेज दिया है। बिजली विभाग को राशि आवंटित होने के बावजूद कोई पहल नहीं की जा रही है। बिजली विभाग की शिथिलता को देखते हुए शिक्षा विभाग ने स्वयं आवेदन फार्म जमा करने का निर्णय लिया है, लेकिन अब स्कूलों के शिक्षक भी बिजली कनेक्शन कराने में कोई विशेष ध्यान नहीं दे रहे हैं।

------------------------------

कोट :

बगैर बिजली कनेक्शन वाले स्कूलों से आवेदन फार्म लिए जा रहे हैं। पहले तीन दिवसीय शिविर के माध्यम से लिया गया था, लेकिन काफी कम आवेदन जमा हुए। शिक्षकों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि जल्द आवेदन फार्म जमा करें। गर्मी छुट्टी समाप्त होने तक जिले के सभी स्कूलों में बिजली कनेक्शन का काम पूरा कराने का प्रयास किया जाएगा।

फूलमनी खालखो, जिला शिक्षा अधीक्षक, सरायकेला-खरसावां

chat bot
आपका साथी