बच्चों व अभिभावकों को दी जाएगी निश्शुल्क रोग प्रतिरोधक दवा

स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर उच्च विद्यालय में रविवार को गुरु पूर्णिमा उत्सव सह कार्यशाला का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 06:28 PM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2020 06:11 AM (IST)
बच्चों व अभिभावकों को दी जाएगी निश्शुल्क रोग प्रतिरोधक दवा
बच्चों व अभिभावकों को दी जाएगी निश्शुल्क रोग प्रतिरोधक दवा

जागरण संवाददाता, सरायकेला : स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर उच्च विद्यालय में रविवार को गुरु पूर्णिमा उत्सव सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ विद्यालय प्रबंध कारिणी समिति के सचिव रमानाथ आचार्य व अध्यक्ष जयंत कुमार त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम के आरंभ में आदि गुरु महर्षि वेदव्यास को पुष्प अर्पित करने के पश्चात शरमानाथ आचार्य, उमाकांत मिश्र, मधुसूदन महापात्र, सिद्धार्थ शंकर सिंह देव, तुलसी प्रसाद ठाकुर, सत्येंद्र राम एवं प्रधानाचार्य पार्थ सारथी आचार्य ने गुरु पूर्णिमा के महत्व पर अपना-अपना विचार प्रस्तुत किया। इसके पश्चात प्रदेश सचिव मुकेश नंदन की अध्यक्षता में सरायकेला संकुल के प्रधानाचार्य एवं समिति के सदस्यों के साथ ऑनलाइन बैठक हुई। जिसमें प्रवासी कार्यकर्ता तुलसी प्रसाद ठाकुर भी उपस्थित थे। बैठक में कोविड-19 महामारी से लड़ने एवं शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए होम्योपैथिक दवा आर्सेनिक एलबम 30 के निश्शुल्क वितरण की बात रखी गई। सरायकेला संकुल के प्रधानाचार्य को ऑनलाइन संबोधित करते हुए प्रदेश सचिव ने कहा की विद्या भारती केवल शिक्षा के क्षेत्र में ही कार्य नहीं कर रही है बल्कि जनसेवा का कार्य भी समय-समय पर करती आ रही है। बैठक में संकुल के सभी प्रधानाचार्य को अपने छात्र-छात्राओं की संख्या के अनुसार दवा का वितरण किया गया। एक सप्ताह के अंदर यह दवा सभी छात्रों के घर पहुंचाई जाएगी। मौके पर उमाकांत मिश्र, विश्केसन सतपति, चिरंजीवी महापात्र, नरेंद्र महतो, बद्रीनारायण दरोगा, प्रसाद महतो, प्रवासी कार्यकर्ता पंकज कुमार मिश्र समेत सीनी, महालीमुरूप, बड़ाबांबो व बुरुडीह के प्रधानाचार्य एवं शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी