एनआर प्लस टू उच्च विद्यालय में मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण आज से

जागरण संवाददाता सरायकेला नृपराज राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय में 17 दिसंबर मंगलवार से विधा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 16 Dec 2019 06:51 PM (IST) Updated:Tue, 17 Dec 2019 06:18 AM (IST)
एनआर प्लस टू उच्च विद्यालय में मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण आज से
एनआर प्लस टू उच्च विद्यालय में मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण आज से

जागरण संवाददाता, सरायकेला : नृपराज राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय में 17 दिसंबर मंगलवार से विधानसभा निर्वाचन 2019 की मतगणना के लिए मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त संजय कुमार ने बताया कि स्थानीय काशी साहु महाविद्यालय के विज्ञान भवन में जिले के 0 - ईचागढ़, 51- सरायकेला एवं 57- खरसावां विधानसभा क्षेत्र की मतगणना होगी। उन्होंने बताया कि ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र की मतगणना के लिए 20 टेबल, सरायकेला विस के लिए 26 एवं खरसावां विस के लिए 20 टेबल होगा। प्रत्येक टेबल में एक माइक्रो आबजर्वर, एक काउंटिग सुपावाईजर एवं एक काउंटिग सहायक समेत तीन मतदान कर्मी होंगे। हर मतदान कक्ष में संबंधित निर्वाची पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। हर चक्र की मतगणना पूरी होने पर परिणाम घोषित किया जाएगा। साथ ही डिस्पले के माध्यम से मतगणना के परिणाम का आंकड़ा भी दिखाया जाएगा। उप विकास आयुक्त ने बताया कि मतगणना के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी और मतगणना कक्ष में अनाधिकार प्रवेश निषेध रहेगा। मतगणना कार्य के सफल संचालन के लिए 17 दिसंबर मंगलवार से स्थानीय नृपराज राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय में मतदान कर्मियों को मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। 17 दिसंबर मंगलवार को सुबह ग्यारह बजे से दोपहर दो बजे तक कमरा नंबर एक में माइक्रो आबजर्वर नंबर एक से 40 तक, कमरा नंबर दो में 31 से 60 एवं कमरा नंबर तीन में 61 से 90 नंबर तक के माइक्रो आबजर्वर का प्रशिक्षण होगा। इसी प्रकार कमरा नंबर चार, पांच व कमरा नंबर छह में एक से 90 नंबर तक के काउंटिग सुपरवाईजर को तथा कमरा नंबर 7, 8 व 9 में एक से 90 नंबर तक के काउंटिग सहायक को प्रशिक्षण दिया जाएगा। 18 दिसंबर बुधवार को सुबह ग्यारह बजे से दोपहर दो बजे तक कमरा नंबर एक से तीन तक में माइक्रो आबजर्वर नंबर एक से 90 तक को, कमरा संख्या चार, पांच व छह में एक से 90 नंबर तक के काउंटिग सुपरवाईजर को तथा कमरा नंबर 7, 8 व 9 में एक से 90 नंबर तक के काउंटिग सहायक को प्रशिक्षण दिया जाएगा। 21 दिसंबर शनिवार को सुबह ग्यारह बजे से दोपहर दो बजे तक कमरा नंबर एक, दो व तीन में नंबर एक से 90 तक माइक्रो आबजर्वर को कमरा संख्या चार, पांच व छह में एक से 90 नंबर तक के काउंटिग सुपरवाईजर को तथा कमरा नंबर 7, 8 व 9 में एक से 90 नंबर तक के काउंटिग सहायक को प्रशिक्षण दिया जाएगा। तीनों विधानसभा के लिए कुल 270 माइक्रो आबजर्वर, 270 काउंटिग सुपरवाईजर एवं 279 काउंटिग सहायक को मतगणना संबंधी प्रशिक्षण दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी