सरकार के दिशा निर्देश पर होगा दुर्गा पूजा का आयोजन

खरसावां में सरकारी दुर्गा पूजा को लेकर पूजा समिति की बैठक बीडीओ मुकेश मछुआ की अध्यक्षता में हुई। बैठक में कोविड-19 को लेकर दुर्गा पूजा के संबंध में सरकार की ओर से जारी गाइड लाइन के अनुसार ही पूजा करने का निर्णय लिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Oct 2020 12:31 AM (IST) Updated:Thu, 01 Oct 2020 05:06 AM (IST)
सरकार के दिशा निर्देश पर होगा दुर्गा पूजा का आयोजन
सरकार के दिशा निर्देश पर होगा दुर्गा पूजा का आयोजन

संवाद सूत्र, खरसावां : खरसावां में सरकारी दुर्गा पूजा को लेकर पूजा समिति की बैठक बीडीओ मुकेश मछुआ की अध्यक्षता में हुई। बैठक में कोविड-19 को लेकर दुर्गा पूजा के संबंध में सरकार की ओर से जारी गाइड लाइन के अनुसार ही पूजा करने का निर्णय लिया गया। बैठक में बीडीओ ने बताया कि पूजा को लेकर मंदिर की रंगाई, मूर्ति निर्माण का निर्देश दिया गया। पिछले वर्ष सरकारी स्तर पर की जाने वाली दुर्गा पूजा में 93 हजार रुपये खर्च किया गया था। इस राशि से मूर्ति निर्माण से लेकर पूजा सामाग्री की खरीदारी, सजावट, लाइटिग आदि की व्यवस्था हुई थी। पूजा के आयोजन को लेकर अभी तक किसी तरह की गाइन लाइन नहीं आई है। जल्द ही गाइड लाइन मिलने की संभावना है। बताया कि पूजा को लेकर पहले से ही तैयारी शुरू कर दी गई है। दुर्गा पूजा पूरी सादगी के साथ होगी। शारीरिक दूरी का पूरा ख्याल रखा जाएगा। पूजा मद में इस वर्ष अंचल कार्यालय को आवंटन नहीं मिला है। इस वर्ष साढे छह लाख रुपये के आवंटन की मांग की गई है। आयोजन 22 से 26 अक्टूबर तक होगी। बैठक में एसआई वाल्टर कुजुर, सदस्य गोवर्धन राउत, नयन नायक, मानिक सिंहदेव, नंदु पांडेय, हाबु षाडंगी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी