कोरोना संक्रमित को एक फोन कॉल पर उपलब्ध होगी दवा, भोजन व ऑक्सीजन सिलेंडर

कोरोना संक्रमित व्यक्ति व उनके परिवार को ससमय मेडिसिन किट फूड पैकेट व ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराने के उदेश्य से मंगलवार को परिवहन मंत्री चंपई सोरेन उपायुक्त अरवा राजकमल व पुलिस अधीक्षक मो. अर्शी ने आदित्यपुर थाना परिसर में हरी झंडी दिखाकर मेडिसिन फूड व ऑक्सीजन मोबाइल बैंक रवाना किया..

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 06:10 AM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 06:10 AM (IST)
कोरोना संक्रमित को एक फोन कॉल पर उपलब्ध होगी दवा, भोजन व ऑक्सीजन सिलेंडर
कोरोना संक्रमित को एक फोन कॉल पर उपलब्ध होगी दवा, भोजन व ऑक्सीजन सिलेंडर

जागरण संवाददाता, सरायकेला : कोरोना संक्रमित व्यक्ति व उनके परिवार को ससमय मेडिसिन किट, फूड पैकेट व ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराने के उदेश्य से मंगलवार को परिवहन मंत्री चंपई सोरेन, उपायुक्त अरवा राजकमल व पुलिस अधीक्षक मो. अर्शी ने आदित्यपुर थाना परिसर में हरी झंडी दिखाकर मेडिसिन, फूड व ऑक्सीजन मोबाइल बैंक रवाना किया। परिवहन मंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार को हम सभी एकजुट होकर रोक सकेंगे। कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार को रोकने के लिए राज्य सरकार व जिला प्रशासन की ओर से विभिन्न कार्य किए जा रहे हैं। इसलिए ईमानदारी से कोविड नियमों का अनुपालन कर कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार को रोकने में जिला प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने जिले वासियो से अपील करते हुए कहा कि नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर कोविड-19 का टीका अनिवार्य रूप से लें। कोविड का टीका ही कोरोना संक्रमण से बचाव है। सभी योग्य व्यक्ति कोविड का टीका लें।

इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि ऐसे संक्रमित मरीज जो होम आइसोलेशन में रह रहे हैं, उन्हें मेडिसिन किट व फूड पैकेट उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही ऐसे व्यक्ति जिन्हे ऑक्सीजन की आवश्यकता हो, उन्हें चिकित्सक की निगरानी में घर पर ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराया जाएगा। कहा, मोबाइल बैंक का मुख्य उद्देश्य संक्रमित मरीजों को घर पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना है, ताकि उन्हें अस्पताल में बेड व दवा के लिए भटकना न पड़े। इसके माध्यम से संक्रमित व्यक्तियों को आवश्यकतानुसार बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। पुलिस अधीक्षक मो. अर्शी ने कहा कि संक्रमित व्यक्ति कॉल कर पुलिस टीम के माध्यम से इस सुविधा का लाभ ले सकते है। पुलिस कंट्रोल रूम 100, मोबाइल नंबर 9798302485, 9798302485, 9798302486, 9798302486 व 9708302486 पर कॉल कर मेडिसिन, फूड पैकेट व ऑक्सीजन सिलेंडर की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी