36 गांव को पानी पिलाने में खर्च होंगे 38.61 करोड़

खुंटपानी प्रखंड की चार पंचायत बड़ाचीरू मटकोबेड़ा केयाड़चालोम व रूईडीह के सभी गांव में वृहद ग्रामीण जलापूर्ति योजना (पूर्वी भाग) के जलापूर्ति की जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Feb 2020 06:21 PM (IST) Updated:Tue, 04 Feb 2020 06:21 PM (IST)
36 गांव को पानी पिलाने में खर्च होंगे 38.61 करोड़
36 गांव को पानी पिलाने में खर्च होंगे 38.61 करोड़

संवाद सूत्र, खरसावां : खुंटपानी प्रखंड की चार पंचायत बड़ाचीरू, मटकोबेड़ा, केयाड़चालोम व रूईडीह के सभी गांव में वृहद ग्रामीण जलापूर्ति योजना (पूर्वी भाग) के जलापूर्ति की जाएगी। मंगलवार को विधायक दशरथ गागराई ने बड़ाचीरू गांव में भूमि पूजन का आयोजन किया गया। रोरो नदी से पानी की सप्लाई होगी। योजना पर 38.61 करोड़ रुपये किए जा रहे हैं।

पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल चाईबासा की ओर से वृहद ग्रामीण जलापूर्ति योजना से चार पंचायत के 36 गांव में घर-घर पानी का सप्लाई दिया जाएगा। करीब 27,017 ग्रामीणों इससे लाभांवित होंगे। योजना को लेकर जगह भी चयनित की गई है। प्रखंड के बड़ाचीरू, मटकोबेड़ा, शालीगुटु व तोरसिदरी में जलमीनार लगाई जाएगी। इस दौरान विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि राज्य सरकार हर ग्रामीण क्षेत्र में शुद्ध पेयजल पहुंचाने के लिए प्रयासरत है, ताकि हर घर को स्वच्छ पानी मिल सके। मौके पर प्रखंड प्रमुख रजनी बानरा, विधायक प्रतिनिधि दुर्गाचरण पाड़ेया, प्रखंड अध्यक्ष डिम्बु तियू, मुखिया मुनि पाड़ेया, राहुल गोप, सतीश पुरती, सुशील दोंगो, राहुल बानरा, यशवंत केशरी, बबलू गोडसरा, अर्जुन बानरा, सुदराय पाड़ेया, मुकुंद बानरा, सोनाराम पुरती , कान्हूराम मुंडा आदि ग्रामीण उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी