स्कूली बच्चों के बीच ड्रेस व जूता का वितरण

संसू चांडिल चांडिल प्रखंड चावलीबासा मध्य विद्यालय में बुधवार को विद्यालय प्रबंधन समिति की ओर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Jan 2020 02:11 AM (IST) Updated:Thu, 23 Jan 2020 06:14 AM (IST)
स्कूली बच्चों के बीच ड्रेस व जूता का वितरण
स्कूली बच्चों के बीच ड्रेस व जूता का वितरण

संसू, चांडिल : चांडिल प्रखंड चावलीबासा मध्य विद्यालय में बुधवार को विद्यालय प्रबंधन समिति की ओर से पहली व दूसरी कक्षा के 52 छात्र-छात्राओं के बीच ड्रेस व जूते का वितरण किया गया। प्रबंधन समिति के सदस्य अर्जुन सिंह मुंडा ने अभिभावकों से प्रतिदिन बच्चों को स्कूल भेजने की अपील की। मौके पर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष हलधर घाटवाल, प्रधानाध्यापक महेश्वर माझी, मनोरथ सिंह, विजय कुमार गुप्ता आदि थे।

लेंगडीह में टुसू मेला का आयोजन

चाडिल प्रखंड के लेंगडीह में दो दिवसीय सार्वजनिक सांस्कृतिक टुसू मिलन समारोह के पहले दिन बुधवार को बुगी-बुगी डांस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन समाजसेवी राकेश वर्मा, आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव सत्यनारायण महतो एवं समाजसेवी धरनी सिंह मुंडा ने किया। मौके पर मेला समिति के अध्यक्ष मनसुख महतो, आशीष महतो, दुर्गा प्रसाद सिंह, आजसू नेता श्रवण महतो, बंका पांडेय, अशोक महतो, सीमात महतो, पोलटू महतो, धीरेंद्र नाथ महतो आदि मौजूद थे।

अभाविप के नये नगर अध्यक्ष का स्वागत

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चाडिल नगर इकाई के नवनिर्वाचित नगर अध्यक्ष सह सिंहभूम कॉलेज चाडिल के वाणिज्य विभाग के प्रोफेसर डॉ. विनय कुमार सिंह का स्वागत नगर मंत्री नयन हालदार के नेतृत्व में कॉलेज परिसर में किया गया। मौके पर परिषद के आकाश महतो, सजल कर्मकार, उत्तम कुमार, सनातन गोराई समेत दर्जनों छात्र मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी