अमर्यादित टिप्पणी मामले में डा. ओपी आनंद ने मांगी माफी

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और जिले के प्रभारी सिविल सर्जन सहित तीन सदस्यीय जांच टीम के खिलाफ किए गए अमर्यादित टिप्पणी मामले में आदित्यपुर- 2 स्थित 111 सेव लाइफ अस्पताल के प्रबंधक डा. ओपी आनंद ने वीडियो जारी कर माफी मांगी है। वैसे उन्होंने माफी उस वक्त मांगी जब झारखंड सहित पूरे देश में पिछले तीन दिनों से डॉ आनंद चर्चा में बने हुए हैं..

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 02:14 AM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 08:08 AM (IST)
अमर्यादित टिप्पणी मामले में डा. ओपी आनंद ने मांगी माफी
अमर्यादित टिप्पणी मामले में डा. ओपी आनंद ने मांगी माफी

जागरण संवाददाता, सरायकेला: स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और जिले के प्रभारी सिविल सर्जन सहित तीन सदस्यीय जांच टीम के खिलाफ किए गए अमर्यादित टिप्पणी मामले में आदित्यपुर- 2 स्थित 111 सेव लाइफ अस्पताल के प्रबंधक डा. ओपी आनंद ने वीडियो जारी कर माफी मांगी है। वैसे उन्होंने माफी उस वक्त मांगी जब झारखंड सहित पूरे देश में पिछले तीन दिनों से डॉ आनंद चर्चा में बने हुए हैं। डॉक्टर ओपी आनंद के खिलाफ संवैधानिक पद पर बैठे मंत्री एवं जांच पदाधिकारियों के खिलाफ किए गए अमर्यादित टिप्पणी मामले में जिले के एसपी के निर्देश पर आरआइटी थाने में धारा 341, 323, 340, 304, 506, 188, 68/ 21 के तहत मामला दर्ज किया जा चुका है। सभी धाराएं गैर जमानती हैं। ऐसे में डॉक्टर आनंद ने वीडियो जारी कर अपने बयान पर माफी मांगते हुए मीडिया पर पीत पत्रकारिता करने का आरोप लगाया। साथ ही जांच अधिकारियों पर जबरन परेशान करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि उन्हें अपने बयान पर अफसोस भी है, और दुख भी, लेकिन इस मामले में मीडिया को पूरी बातें लोगों को नहीं दिखानी चाहिए थी। यह पीत पत्रकारिता का हिस्सा है, जबकि खुद डॉक्टर ओपी आनंद ने इस मामले में बयान दिया था और कहा था, कि जाकर स्टेटमेंट लगा दीजिएगा। फिर खुद ही मीडिया पर सवाल उठाने लगे हैं। वहीं जांच अधिकारियों पर बार-बार कागजात एवं दस्तावेज मांगे जाने को लेकर दबाव बनाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि घटना के दिन वे आईसीयू में कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों का इलाज कर रहे थे। उधर जांच टीम छोटे-छोटे कागजात के नाम पर उन्हें अपने ऑफिस में बुलाकर परेशान कर रही थी। जिससे झल्लाकर उन्होंने ऐसी टिप्पणी कर डाली। उन्होंने अपने बयान पर अफसोस जताया और कहा यह मेरी गलती है और उसके लिए मैं क्षमा प्रार्थी हूं। वैसे अब देखने वाली बात यह होगी, कि अब उनके खिलाफ जो जांच और कार्यवाई हो रही थी उसका क्या होगा।

chat bot
आपका साथी