देश की अखंडता के लिए नहीं भुलाया जा सकता डा. मुखर्जी का योगदान : विजय महतो

भाजपा प्रखंड समिति की ओर से खरसावां के रामगढ़ व नगर समिति की ओर से बुधवार को काली मंदिर सामुदायिक भवन में कार्यक्रम आयोजित कर भारतीय जनसंघ के संस्थापक डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि दी गई। पार्टी कार्यकर्ताओं ने डा. मुखर्जी की पुण्यतिथि बलिदान दिवस के रूप में मनाया..

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 08:10 AM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 08:10 AM (IST)
देश की अखंडता के लिए नहीं भुलाया जा सकता डा. मुखर्जी का योगदान : विजय महतो
देश की अखंडता के लिए नहीं भुलाया जा सकता डा. मुखर्जी का योगदान : विजय महतो

संवाद सूत्र, खरसावां : भाजपा प्रखंड समिति की ओर से खरसावां के रामगढ़ व नगर समिति की ओर से बुधवार को काली मंदिर सामुदायिक भवन में कार्यक्रम आयोजित कर भारतीय जनसंघ के संस्थापक डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि दी गई। पार्टी कार्यकर्ताओं ने डा. मुखर्जी की पुण्यतिथि बलिदान दिवस के रूप में मनाया। जिलाध्यक्ष विजय महतो ने कहा कि डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने देश को जनसंघ के रूप में एक राष्ट्रवादी विचार व विकल्प दिया, जो उनकी राजनीति सिद्धांतों, संकल्पों व विचार धारा से प्रेरित रही। पं श्यामा प्रसाद मुखर्जी को राष्ट्रवादी नेता बताते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा देश की अखंडता के लिए कार्य किया। उन्होंने कहा कि बंगाल के हितों की रक्षा हो या जम्मू-कश्मीर को पूरी तरह से भारत में शामिल करने की लड़ाई हो, श्यामा प्रसाद ने देश के लिए जो योगदान दिया, उसे भुलाया नहीं जा सकता। मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष उदय सिंहदेव, वरिष्ठ नेता प्रदीप कुमार सिंहदेव, सुशील षाडं़गी, नयन नायक, जीत वाहन मंडल, उत्तम मिश्रा, तपन पटनायक, भूपेंद्र सिंहदेव, मो. नसीम, होपना सोरेन, चांद चौहान, लादुराम हेंब्रम, राहुतु हाईबुरू, मंडवारी हेंब्रम, राणा सिंहदेव, जयचंद महतो, कंचन चौहान, जीतेन घोड़ाई, रघुनाथ सिंह आदि उपस्थित थे। भाजपा (खरसवां पश्चिमी भाग) की ओर से आमदा में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा प्रखंड अध्यक्ष प्रशांत कुमार महतो, उप प्रमुख अमित केसरी, प्रखंड संयोजक प्रदीप प्रधान, पोरेश प्रधान, शुरू दास, सुनील साहू आदि उपस्थित थे। डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के संघर्ष से ही देश में जागृति आई : मीनाक्षी : बुधवार को नगर भाजपा के अध्यक्ष बद्री नारायण की अध्यक्षता में ने डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर नगर के कार्यकर्ताओं ने उनकी तस्वीर को नमन कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष मीनाक्षी पटनायक ने कहा कि उनके बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। आज के दिन हमें डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के पदचिन्ह पर चलने का संकल्प लेना चाहिए, जो सही मायने में उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने कहा कि डा. मुखर्जी महान नेता थे। मात्र 33 वर्ष की उम्र वे कुलपति बने। इससे साबित होता है कि वे कितने विद्धान व ऊर्जावान थे। उनके संघर्ष से देश में जागृति आई। मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजा सिंहदेव, महिला मोर्चा की प्रदेश प्रभारी रीता दुबे, नगर महिला मोर्चा की अध्यक्ष पिकी मोदक, महिला मंत्री सूर्या देवी, विंधेश्वरी महतो, रूपा देवी, देवराज आचार्य, ललन सिंह, राकेश महापात्र, बलाल हुसैन, सुमित चौधरी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी