सीआरपीएफ ने बांटे वाटर टैंक, पुस्तकें व खेल सामग्री

सरायकेला प्रखंड अंतर्गत ईटाकुदर पंचायत के सुरताडीह गांव में शुक्रवार को 196वीं वाहिनी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के तत्वावधान में सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत ग्रामीणों को वाटर स्टोरेज टैंक का वितरण किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Jan 2020 07:07 PM (IST) Updated:Fri, 24 Jan 2020 07:07 PM (IST)
सीआरपीएफ ने बांटे वाटर टैंक, पुस्तकें व खेल सामग्री
सीआरपीएफ ने बांटे वाटर टैंक, पुस्तकें व खेल सामग्री

जासं, सरायकेला : सरायकेला प्रखंड अंतर्गत ईटाकुदर पंचायत के सुरताडीह गांव में शुक्रवार को 196वीं वाहिनी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के तत्वावधान में सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत ग्रामीणों को वाटर स्टोरेज टैंक का वितरण किया गया। मौके पर बच्चों के बीच भी स्कूली बैग एवं खेलकूद की सामग्री वितरित की गई, ताकि गरीब एवं शिक्षा से विमुख बच्चे लाभांवित हो। कमांडेंट बिरसा उरांव ने कहा कि जल ही जीवन है। जल के बिना हम जीवित रहें की कल्पना नहीं कर सकते हैं। कहा कि गांवों में आज भी पानी की समस्या है। कमांडेंट ने कहा कि ग्रामीण जिनको पानी का संचय करने की सुविधा नहीं है, वे इन टैंकियों का प्रयोग कर पानी संचित कर सकेंगे। इससे काफी हद तक पानी की समस्या कम हो सकती है। उन्होंनें ग्रामीणों को शिक्षा के प्रति जागरूक करते हुए अपने बच्चों को विद्यालय भेजने की अपील की। कमांडेंट ने कहा कि शिक्षा के बिना देश का विकास संभव नहीं है। उन्होंने स्थानीय युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आप सभी देश के जिम्मेवार नागरिक हैं। जिम्मेवार नागरिक होने के नाते आप देश के विकास में सहायक बनें। ग्रामीणों ने 196 वाहिनी सीआरपीएफ के इस कार्य के लिए सराहना की और जल संचय करने एवं बच्चे को स्कूल भेजना का संकल्प लिया। मौके पर द्वितीय कमान अधिकारी पंकज कुमार सिंह, उप कमांडेंट अमित कुमार झा, उप प्रमुख माइकल महतो एवं स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी