अच्छी बारिश व फसल के लिए धुलिया जंताल पूजा

मंगलवार को मां आकर्षिणी शक्त पीठ पर वार्षिक धुलिया जंताल पूजा का आयोजन किया गया। इस वर्ष के जंताल पूजा में कोविड-19 का असर रहा..

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 07:30 AM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 07:30 AM (IST)
अच्छी बारिश व फसल के लिए धुलिया जंताल पूजा
अच्छी बारिश व फसल के लिए धुलिया जंताल पूजा

संवाद सूत्र, खरसावां : मंगलवार को मां आकर्षिणी शक्त पीठ पर वार्षिक धुलिया जंताल पूजा का आयोजन किया गया। इस वर्ष के जंताल पूजा में कोविड-19 का असर रहा। माता के शक्त पीठ पर पूजा करने के लिए काफी कम लोग पहुंचे थे। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने शारीरिक दूरी का पालन कर मां आकर्षिणी की पूजा की। वर्षाें से चली आ रही परंपरा के अनुसार, मां आकर्षिणी शक्त पीठ के दिउरी नारायण सरदार, अगस्ति सरदार व जयसिंह सरदार ने पारंपरिक विधि-विधान के साथ धुलिया जंताल पूजा की। साथ ही मां आकर्षिणी के दरबार में अच्छी बारिश व अच्छी फसल के लिए मन्नत मांगी। केंद्र सरकार की नीति का राजद ने किया विरोध : सरकार की जनविरोधी नीति, आवश्यक वस्तुओं एवं पेट्रो पदार्थों की कीमत में बेतहाशा मूल्य वृद्धि के विरोध में मंगलवार को जिला समाहरणालय परिसर में राजद के जिलाध्यक्ष संजय सिंह की अध्यक्षता में धरना-प्रदर्शन किया गया। धरना-प्रदर्शन के बीच कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम डीसी को ज्ञापन सौंपा। पार्टी के प्रदेश महासचिव दीनानाथ सिंह ने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में महंगाई चरम सीमा पर पहुंच गई है। आवश्यक वस्तुओं एवं पेट्रो पदार्थ के मूल्य में प्रतिदिन वृद्धि हो रही है। इससे जनता त्रस्त है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार महंगाई पर नियंत्रण में विफल है। जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि महंगाई के साथ-साथ देश में बेरोजगारी बढ़ गई है। रोजगार मुहैया कराने का सरकार का दावा खोखला साबित हो रहा है। धरना के दौरान देशवासियों के हित में महंगाई पर अंकुश लगाने व बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाने की मांग की गई। मौके पर आलोक कुमार पांडे, राजेश कुमार, विजय सिंह, शिवनाथ, सुनील कुमार, विष्णु, रजत सिंह, रवि सिंह, दीपक मिश्रा समेत कई उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी