खेल व खिलाड़ियों का विकास हमारी प्राथमिकता : रामदास सोरेन

युवा विकास संघ की ओर से शुक्रवार को खुंटपानी प्रखंड के बासाहातु फुटबाल मैदान में 64 टीमों के बीच तीन दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन शुरू हुआ। स्थानीय विधायक दशरथ गागराई ने प्रतियोगिता के सेमी फाइनल मैच का उद्घाटन किया..

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Dec 2020 07:10 AM (IST) Updated:Sat, 26 Dec 2020 07:10 AM (IST)
खेल व खिलाड़ियों का विकास हमारी प्राथमिकता : रामदास सोरेन
खेल व खिलाड़ियों का विकास हमारी प्राथमिकता : रामदास सोरेन

संवाद सूत्र, खरसावां : युवा विकास संघ की ओर से शुक्रवार को खुंटपानी प्रखंड के बासाहातु फुटबाल मैदान में 64 टीमों के बीच तीन दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन शुरू हुआ। स्थानीय विधायक दशरथ गागराई ने प्रतियोगिता के सेमी फाइनल मैच का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि खेल के साथ-साथ क्षेत्र के विकास के लिए वे पूरी तरह सचेत हैं। बासाहातु गांव में उनके प्रयास से कई कार्य हुए हैं। बासाहातु सीएसची तक सड़क निर्माण, गांव में पक्की सड़क निर्माण, बासाहातु स्कूल में शौचालय, बासाहातु में भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा स्थापित की गई है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में विकास की गति रफ्तार पकड़ेगी। कहा, खेल व खिलाड़ियों का विकास उनकी व राज्य सरकार की प्राथमिकता है। राज्य सरकार पंचायत स्तर पर खेल को बढ़ावा देने के लिए शहीद पोटो हो खेल विकास योजना के तहत मैदान का निर्माण करा रही है। इससे गांव के प्रतिभावान खिलाडि़यों को आगे बढ़ने में मदद मिलेगी। कहा, निजी स्तर से भी खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए लोगों से सुझाव देने की अपील की। कहा, क्षेत्र की जनता के लिए वे हमेशा उपलब्ध रहेंगे। क्षेत्र के विकास के लिये कार्य करते रहेंगे। प्रतियोगिता का समापन शनिवार को होगा। समापन समारोह में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा पुरस्कार वितरण करेंगे। सेमी फाइनल मैच टीम इंडिया ओडिशा व ओलती दिलुंग भोया के बीच खेला गया। विधायक ने दोनों टीमों को निजी स्तर से प्रोत्साहित किया। मौके पर विधायक प्रतिनिधि दुर्गा चरण पाड़ेया, प्रखंड अध्यक्ष डिंबु तियू, दुम्बी हाईबुरू, दिनेश हाईबुरू समेत कमेटी के सदस्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी