लीड : स्थानीय को रोजगार से जोड़ने में बैंकों की भूमिका अहम : उपायुक्त

उपायुक्त इकबाल आलम अंसारी ने गुरुवार को सभागार में प्रधानमंत्री रोजगार योजना को लेकर समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने सभी बैंकों की बारी-बारी से समीक्षा की।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 05:24 PM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 04:00 AM (IST)
लीड : स्थानीय को रोजगार से जोड़ने में बैंकों की भूमिका अहम : उपायुक्त
लीड : स्थानीय को रोजगार से जोड़ने में बैंकों की भूमिका अहम : उपायुक्त

जासं, सरायकेला : उपायुक्त इकबाल आलम अंसारी ने गुरुवार को सभागार में प्रधानमंत्री रोजगार योजना को लेकर समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने सभी बैंकों की बारी-बारी से समीक्षा की। समीक्षा के क्रम में बैंक आफ इंडिया को छोड़ कर सभी का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। जिस पर उपायुक्त ने प्राप्त आवेदन पर जांच के बाद ज्यादा से ज्यादा आवेदन स्वीकृत करने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि स्थानीय लोगों को रोजगार से जोड़ने में बैंकों की अहम भूमिका होती है। ऐसे में बैंक प्रबंधक अपने कार्य को पूरी ईमानदारी से करे ताकि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ लाभुकों को मिल सके। जिला विकास के पथ पर बढ़ें। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है। उन्होंने सभी बैंक प्रबंधकों को निर्देश दिया कि ऋण के लिए जो भी आवेदन आए उसकी गहनता से जांच करें एवं रिजेक्ट किए गए आवेदन पर कारण स्पष्ट करें। उपायुक्त ने लंबित कार्यों पर योजनाबद्ध तरीके से एवं आपसी सहमति के साथ कार्य करने की बात कही। बैठक में उपायुक्त ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना पर चर्चा करते हुए प्राप्त लक्ष्यों के विरूद्ध कार्य करने का निर्देश दिया। इस दौरान किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए संवेदनशीलता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। बैठक में डीआईसी महाप्रबंधक, एलडीएम सरायकेला एवं संबंधित बैंकों के बैंक मैनेजर उपस्थित रहे थे।

chat bot
आपका साथी