विकास योजनाओं के चयन में ग्रामीणों से सुझाव लेने की मांग

ग्राम विकास की योजनाओं के चयन से पूर्व स्थानीय लोगों से सुझाव लिए जाएं व उसके अनुरूप योजनाओं का चयन कर प्राक्कलन तैयार किया जाए। शुक्रवार को कांड्रा निवासियों ने उपायुक्त से ह मांग की है..

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 08:10 AM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 08:10 AM (IST)
विकास योजनाओं के चयन में ग्रामीणों से सुझाव लेने की मांग
विकास योजनाओं के चयन में ग्रामीणों से सुझाव लेने की मांग

जागरण संवाददाता, सरायकेला : ग्राम विकास की योजनाओं के चयन से पूर्व स्थानीय लोगों से सुझाव लिए जाएं व उसके अनुरूप योजनाओं का चयन कर प्राक्कलन तैयार किया जाए। शुक्रवार को कांड्रा निवासियों ने उपायुक्त से ह मांग की है। वार्ड-10 के निवासी सूरज सिंह ने कहा कि जानकारी मिली है कि पंचायत स्तर पर विकास कार्य के लिए 18 लाख रुपये खर्च किए जाने हैं। परंतु संबंधित राशि से आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के बजाए अन्य मदों पर खर्च कर सिर्फ खानापूर्ति की तैयारी चल रही है। वर्तमान में वार्ड-10 की सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी है। इस मार्ग पर राहगीरों का आवागमन करना मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से सड़क का पुनरुद्धार कराने की मांग की। कहा, जर्जर सड़क को दुरुस्त करने की दिशा में अब तक कोई पहल नहीं की गई। इस कार्य के लिए राशि आवंटित होने के बाद भी संबंधित राशि का उपयोग कार्यों को छोड़ अन्य मदों में राशि खर्च करने की तैयारी की जा रही है। ग्रामीणों ने कहा कि ग्राम विकास के लिए आवंटित राशि स्थानीय लोगों के सुझाव के बिना खर्च न की जाए। अन्यथा आवंटित राशि की बंदरबांट होने की संभावना बनी रहेगी। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि पंचायत स्तर पर लाभुक समिति के माध्यम से आवंटित फंड से विकास के कार्य किए जाने हैं। परंतु नियम को ताक पर रखकर पंचायत में जलमीनार निर्माण का लाभुक समिति से सुझाव लिए बिना कराया गया। ऐसे में आवंटित राशि की उपयोगिता में पारदर्शिता नजर नहीं आती। बताया कि 18 लाख रुपये खर्च करने के लिए जिन योजनाओं का चयन किया गया है, उनमें एक ऐसे कुआं का पुनर्निर्माण शामिल है, जिस पर किसी व्यक्ति का निजी स्वामित्व है। इसके बावजूद कनीय अभियंता को बुलाकर स्थल निरीक्षण कराया गया। स्थानीय लोगों ने विकास कार्यों में पारदर्शिता लाने के लिए ग्रामीणों से सुझाव लेने के बाद ही योजनाओं का चयन करने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी