तैराकों की टीम गठित करने व एनडीआरएफ की टीम रखने की मांग

मानसून की बारिश से संभावित बाढ़ के खतरों से निपटने के लिए तैराकों की टीम गठित करने व एनडीआरएफ की एक टीम स्थाई रूप से सरायकेला या जमशेदपुर में रखने की मांग को लेकर आदित्यपुर नगर निगम के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ने गुरुवार को उपायुक्त को ज्ञापन सौैंपा। इस दौरान उन्होंने उपायुक्त से संबंधित प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजने का आग्रह किया..

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 07:30 AM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 07:30 AM (IST)
तैराकों की टीम गठित करने व एनडीआरएफ की टीम रखने की   मांग
तैराकों की टीम गठित करने व एनडीआरएफ की टीम रखने की मांग

जागरण संवाददाता, सरायकेला : मानसून की बारिश से संभावित बाढ़ के खतरों से निपटने के लिए तैराकों की टीम गठित करने व एनडीआरएफ की एक टीम स्थाई रूप से सरायकेला या जमशेदपुर में रखने की मांग को लेकर आदित्यपुर नगर निगम के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ने गुरुवार को उपायुक्त को ज्ञापन सौैंपा। इस दौरान उन्होंने उपायुक्त से संबंधित प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजने का आग्रह किया। उन्होंने उपायुक्त से कहा कि प्रतिवर्ष चक्रवाती तूफान व नदी के जलस्तर में वृद्धि होने के कारण खरकई नदी के तटीय इलाकों में बाढ़ का खतरा बना रहता है। साथ ही नदी में स्नान करने के दौरान डूब जाने की कई घटनाएं घटित होती हैं। ऐसी आपात स्थिति से निपटने के लिए एनडीआरएफ की एक टीम को स्थाई रूप से सरायकेला-खरसावां या जमशेदपुर में रखने के लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा जाए। खरकई नदी के तटीय इलाकों में सैकड़ों की संख्या में अच्छे तैराक हैं। ऐसे तैराकों की टीम गठित कर एनडीआरएफ की ओर से उन्हें प्रशिक्षित किया जाए, ताकि स्वैच्छिक सेवा देने वाले तैराक साथियों का बेहतर उपयोग किया जा सके। बाढ़ के समय या डूब की घटना के दौरान इस्तेमाल होने वाले टूल किट भी स्थानीय थाना या ब्लॉक कार्यालय में रखा जाए। यास तूफान के कारण खरकई नदी के जलस्तर में हुई वृद्धि व बाढ़ के कारण भाटिया बस्ती के निकट नदी का तटबंध क्षतिग्रस्त हो गया था। भाटिया व आदित्यपुर गार्डन के निचले इलाकों में पानी घुस गया था। स्वर्णरेखा नहर प्रमंडल की ओर से क्षतिग्रस्त तटबंध के मरम्मत कार्य के लिए 4,96,434 रुपये का प्राक्कलन तैयार किया गया है। साथ ही जल संसाधन विभाग से तटबंध मरम्मत कार्य कराने में अधिक समय व लंबी प्रक्रिया की बात कही गई है। उन्होंने खरकई नदी के जलस्तर में वृद्धि होने से पूर्व आपदा राहत कोष से क्षतिग्रस्त तटबंध का निर्माण कराने की मांग की है। रगरुगी में स्कार्पियो की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत : गुरुवार की रात सरायकेला-चाईबासा मुख्य मार्ग पर रगरुगी में वाहन की चपेट में आने से 28 वर्षीय व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान पठानमारा निवासी लुगदी गोधरा के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, लुगदी गोधरा सरायकेला से चाईबासा की ओर पैदल जा रहा था। इस क्रम में तेज रफ्तार अज्ञात स्काíपयो ने उसे कुचल दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही सरायकेला थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। थाना प्रभारी मनोहर कुमार ने बताया कि पूरे मामले की जाच की जा रही है। आज किसानों के समर्थन में खेतों में उतरेगी भाजपा : भाजपा प्रदेश समिति के निर्देशानुसार शुक्रवार को किसानों के समर्थन में राज्यव्यापी धरना-प्रदर्शन होगा। यह जानकारी देते हुए भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी राकेश मिश्रा ने बताया कि हेमंत सोरेन सरकार ने किसानों से क्रय किए गए धान के पैसों का भुगतान अब तक नहीं किया है। धान की क्रय राशि का भुगतान करने व किसानों के समर्थन में सरायकेला-खरसावां जिला भाजपा के कार्यकर्ता शुक्रवार को सभी प्रखंडों में किसानों के खेत में जाकर राज्य सरकार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने बताया कि अब धान बोआई का समय आ चुका है। राज्य सरकार से मांग की जाएगी कि सरकार संवेदनशीलता दिखाते हुए अविलंब किसानों के बकाए राशि का भुगतान करे। साथ ही जिन किसानों का धान अब तक क्रय नहीं किया गया है, उनके अनाज का यथाशीघ्र क्रय करें। धरना-प्रदर्शन के तहत सभी मंडल के लिए कार्यक्रम प्रभारियों के नाम की घोषणा की गई है। कहा, भाजपा के कार्यकर्ता किसानों के साथ मजबूती के साथ खड़े हैं।

chat bot
आपका साथी