सीएम से ईचा डैम की योजना रद करने की करेंगे मांग

ईचा खरकई बांध विरोधी विस्थापन संघ ने सोमवार को बंदोडीह में ग्रामसभा प्रतिनिधि मंडल की बैठक की। बैठक में कंपनी द्वारा डैम क्षेत्र में पुन निर्माण कार्य चालू करने पर नाराजगी व्यक्त की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईचा डैम की योजना रद करने के लिए ज्ञापन सौंपा जाएगा..

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Sep 2020 12:24 AM (IST) Updated:Tue, 29 Sep 2020 12:24 AM (IST)
सीएम से ईचा डैम की योजना रद करने की करेंगे मांग
सीएम से ईचा डैम की योजना रद करने की करेंगे मांग

संवाद सूत्र, राजनगर : ईचा खरकई बांध विरोधी विस्थापन संघ ने सोमवार को बंदोडीह में ग्रामसभा प्रतिनिधि मंडल की बैठक की। बैठक में कंपनी द्वारा डैम क्षेत्र में पुन: निर्माण कार्य चालू करने पर नाराजगी व्यक्त की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईचा डैम की योजना रद करने के लिए ज्ञापन सौंपा जाएगा। संघ के संयोजक दासकन कुदादा ने कहा कि स्थानीय विधायकों को डैम क्षेत्र का निरीक्षण करना चाहिए, ताकि वे वर्तमान स्थिति से अवगत हो सकें। यदि जनप्रतिनिधि इस मामले कोई कार्रवाई नहीं करेंगे तो प्रत्येक गांव में कंपनी व राज्य सरकार का पुतला दहन किया जाएगा। डैम निर्माण में वित्तीय सहायता प्रदान कर रहे नाबार्ड महाप्रबंधक का भी विरोध किया जाएगा। कहा, पंचायत व विधानसभा चुनाव में क्षेत्रीय प्रतिनिधियों को सबक सीखाया जाएगा। सभी राजनीतिक दल अपने चुनावी एजेंडा से भटक गए हैं। जनता से वादाखिलाफी कर रहे हैं। बैठक में ग्राम सभा के प्रतिनिधि डोगर तियु, जीवन पाड़ेया, ओरला देवगम, डोबरो मुंदुईया, दुलु अलडा, मारकोंडो हो, हरिश्चंद्र सोय, मनसा बोदरा, राकेश पति, जांडोम हो, लखिन्द्र पाड़ेया समेत चाईबासा के कुर्सी, मौदी, बड़ाजयपुर आदि गांव के ग्रामसभा प्रतिनिधि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी