कोरोना संक्रमण से समाजसेवी सह अधिवक्ता की मौत

सोमवार की देर रात आदित्यपुर स्थित मेडिका हास्पिटल में समाजसेवी सह अधिवक्ता मधुसूदन महापात्र (68) का निधन हो गया। चार मई को रैपिड एंटीजन टेस्ट में उनका रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव पाया गया था..

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 May 2021 06:10 AM (IST) Updated:Wed, 19 May 2021 06:10 AM (IST)
कोरोना संक्रमण से समाजसेवी सह अधिवक्ता की मौत
कोरोना संक्रमण से समाजसेवी सह अधिवक्ता की मौत

जागरण संवाददाता, सरायकेला : सोमवार की देर रात आदित्यपुर स्थित मेडिका हास्पिटल में समाजसेवी सह अधिवक्ता मधुसूदन महापात्र (68) का निधन हो गया। चार मई को रैपिड एंटीजन टेस्ट में उनका रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव पाया गया था। उनके निधन से सरायकेला समेत आसपास के क्षेत्र के लोग शोकाकुल हैं। मधुसूदन महापात्र जनसंघ के जमाने से ही पार्टी से जुड़े रहे थे। उसके बाद भारतीय जनता पार्टी से भी जुड़े रहे। उत्कलमणि आदर्श पाठागार के सचिव व सरस्वती शिशु मंदिर उच्च विद्यालय सरायकेला प्रबंधकारिणी समिति के कोषाध्यक्ष भी थे। उन्होंने कई टर्म रिटर्निंग आफिसर रहते हुए डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन का चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न कराया था। मंगलवार को उनके निधन पर सरस्वती शिशु मंदिर उच्च विद्यालय सरायकेला ने ऑनलाइन शोक सभा की। समिति के सचिव रमानाथ आचार्य ने कहा कि मधुसूदन महापात्र प्रेरणास्त्रोत रहे हैं। वे अच्छे मार्गदर्शक, समाजसेवी और मिलनसार व्यक्तित्व वाले अलौकिक प्रतिभा के धनी थे। विद्यालय के प्रधानाचार्य पार्थसारथी आचार्य ने कहा कि महापात्र के निधन की क्षतिपूर्ति संभव नहीं है। समिति के अध्यक्ष सिद्धार्थ शंकर सिंहदेव ने कहा कि उन्होंने ओड़िया भाषा के उत्थान के लिए कार्य किए। इस अवसर पर जमशेदपुर विभाग प्रमुख पंकज कुमार मिश्र, प्रांतीय सह सचिव अजय कुमार तिवारी, प्रसाद महतो, गणेश कुमार सतपति, विषकेशन सतपति, चिरंजीवी महापात्र, उर्मिला महापात्र, सुदीप पटनायक, आचार्य प्रतिनिधि तुषार कांत पति समेत कई शिक्षकों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। सरायकेला-खरसावां जिले में मिले 44 कोरोना पाजिटिव : मंगलवार को जिले में 1140 सैंपल की जांच की गई, जिसमें 44 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए। अब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6548 हो गई है। वहीं कोरोना से स्वस्थ होने वालों की संख्या 5861 हो गई है। सीएस हिमांशु भूषण बरवार ने बताया कि कोरोना संक्रमण से जिले में अब तक 59 लोगों की जान जा चुकी है। वर्तमान में 628 कोरोना संक्रमितों का इलाज चल रहा है। मंगलवार को कोरोना संक्रमण से 65 मरीज स्वस्थ हुए। सरायकेला अनुमंडल क्षेत्र में कुल एक्टिव कंटेनमेट जोन 793 व चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में कुल एक्टिव कंटेनमेंट जोन 178 हैं। मंगलवार को होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना संक्रमितों के बीच 30 मेडिकल किट का वितरण किया गया। मंगलवार को 45 व उससे अधिक आयु वर्ग के 230 लोगों को कोरोना का पहला टीका व 75 लोगों को कोरोना का दूरा डोज दिया गया। इसी प्रकार, 18 से 44 आयु वर्ग के 1790 लोगों को कोरोना करा पहला टीका दिया गया। अब तक 18 से 44 आयु वर्ग के 8438 लोगों को कोरोना का टीका दिया जा चुका है। बेड स्टेटस :

नन ऑक्सीजन युक्त बेड की संख्या : 193

उपयोग में : 15

खाली बेड की संख्या : 178

ऑक्सीजन युक्त बेड की संख्या : 188

उपयोग में : 72

खाली बेड की संख्या : 106

वेंटीलेटर सपोर्टेड बेड की संख्या : 10

उपयोग में : 10

खाली बेड की संख्या : 00

वेंटीलेटर सपोर्टेड बेड की संख्या : 12

उपयोग में : 12

खाली बेड की संख्या : 00

chat bot
आपका साथी