ई-इपिक डाउनलोड सेंटर का डीसी ने किया उद्घाटन

बुधवार को प्रभारी उपायुक्त अरवा राजकमल ने निर्वाचन कार्यालय भवन स्थित ई-इपिक डाउनलोड सेंटर का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने ई-इपिक कार्ड डाउनलोड करने से संबंधित जानकारियां भी ली। उन्होंने कहा कि नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल पर जितने भी वोटर हैं वे अपना ई-इपिक डाउनलोड कर सकते हैं..

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 08:10 AM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 08:10 AM (IST)
ई-इपिक डाउनलोड सेंटर का डीसी ने किया उद्घाटन
ई-इपिक डाउनलोड सेंटर का डीसी ने किया उद्घाटन

जागरण संवाददाता, सरायकेला : बुधवार को प्रभारी उपायुक्त अरवा राजकमल ने निर्वाचन कार्यालय भवन स्थित ई-इपिक डाउनलोड सेंटर का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने ई-इपिक कार्ड डाउनलोड करने से संबंधित जानकारियां भी ली। उन्होंने कहा कि नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल पर जितने भी वोटर हैं, वे अपना ई-इपिक डाउनलोड कर सकते हैं। यह सुविधा भारत निर्वाचन आयोग की ओर से शुरू की गई है। इसी उद्देश्य के साथ सरायकेला खरसावां जिले में ई-इपिक डाउनलोड सेंटर का उद्घाटन किया गया। उन्होंने कहा कि वैसे वोटर कार्डधारी जिनके पास ई-इपिक नंबर हो, वे अपने लैपटाप, आफिस, प्रज्ञा केंद्र, सीएससी या ग्राहक सेवा केंद्र से ई-इपिक कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इस कार्ड या जेरोक्स कापी से आने वाले चुनाव में वोट भी कर सकते हैं। इसी प्रकार, जिन मतदाताओं ने नई मतदाता सूची में नाम दर्ज करने या शिफ्टिग के लिए आवेदन दिया है, वैसे लोग फार्म नंबर डालकर ई-इपिक कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। वोटर लिस्ट में सुधार के लिए यह एक अच्छा कदम है। मौके पर उपविकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला रामकृष्ण कुमार व जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिंह समेत कई मौजूद थे। दिव्यांग बच्चों के समावेशन व सरकारी योजनाओं की दी जानकारी : जिला शिक्षा अधीक्षक सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सच्चिदानंद द्विवेदी तिग्गा की अध्यक्षता में बुधवार को आदित्यपुर स्थित श्रीनाथ बीएड कालेज आफ एजुकेशन में एक दिवसीय उन्मुखीकरण सह कार्यशाला आयोजित की गई। इस अवसर पर समावेशी शिक्षा के तहत दिव्यांग बच्चों के लिए शिक्षा व समावेशन पर चर्चा की गई। डीईओ ने कहा कि कार्यक्रम में कुचाई, खरसावां, सरायकेला, नीमडीह व ईचागढ़ प्रखंड के प्रधानाध्यापकों ने भाग लिया। 25 फरवरी को चांडिल, कुकड़ू, गम्हरिया व राजनगर प्रखंड के प्रभारी प्रधानाध्यापक, सभी प्रखंड के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी व बीपीओ भाग लेंगे। 26 फरवरी को सभी प्रखंडों के दिव्यांग बच्चों के अभिभावक शामिल लेंगे। उन्होंने कहा कि समावेशन पर दिव्यांग बच्चों के लिए पाठ्यक्रम व बच्चों को सरकार की ओर से दिए जाने वाले लाभ की जानकारी दी गई। कार्यक्रम के मास्टर ट्रेनर के रूप में सिद्धेश्वर झा, राजीव रंजन व प्रसेनजीत नाथ ने कार्यशाला में उपस्थित सभी प्रतिभागियों को समावेशी शिक्षा की विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में प्राथमिक, अपर प्राथमिक, उच्च विद्यालय व उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापक व जिला समावेशी समेत कई उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी