साप्ताहिक हाट परिसर में शिफ्ट हुई डेली मार्केट

कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार को देखते हुए प्रशासन ने शनिवार से साप्ताहिक हाट परिसर में डेली मार्केट लगाने की घोषणा की थी। शनिवार को सरायकेला अंचलाधिकारी सुरेश कुमार सिन्हा व सरायकेला थाना के एएसआइ अंकित कुमार अंजन पुलिस बल के साथ मुख्य बाजार स्थित डेली मार्केट पहुंचे..

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 06:30 AM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 06:30 AM (IST)
साप्ताहिक हाट परिसर में शिफ्ट हुई डेली मार्केट
साप्ताहिक हाट परिसर में शिफ्ट हुई डेली मार्केट

जागरण संवाददाता, सरायकेला : कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार को देखते हुए प्रशासन ने शनिवार से साप्ताहिक हाट परिसर में डेली मार्केट लगाने की घोषणा की थी। शनिवार को सरायकेला अंचलाधिकारी सुरेश कुमार सिन्हा व सरायकेला थाना के एएसआइ अंकित कुमार अंजन पुलिस बल के साथ मुख्य बाजार स्थित डेली मार्केट पहुंचे। उन्होंने सब्जी, फल व मांस-मछली की दुकानों को डेली मार्केट से हटाकर सप्ताहिक हाट परिसर में शिफ्ट करने का निर्देश दिया। उसके बाद अंचलाधिकारी व एएसआइ साप्ताहिक हाट परिसर पहुंचे और विक्रेताओं को शारीरिक दूरी के तहत की गई मार्किग के अनुसार दुकान लगाने व खरीदारों से सामान खरीदने की अपील की। मौके पर सीओ ने लोगों को कोविड गाइडलाइन का पालन करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि साप्ताहिक हाट परिसर में प्रतिदिन दोपहर 2:00 बजे तक डेली मार्केट लगाया जाएगा। कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करने की निगरानी भी की जाएगी। कोविड नियम का उल्लंघन करने वाले क्रेता व विक्रेता समेत अनावश्यक घूमते पाए जाने पर संबंधित लोगों के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। अगले आदेश तक साप्ताहिक हाट परिसर में शुक्रवार के दिन साप्ताहिक हाट का आयोजन नहीं होगा। बीडीओ ने विभिन्न केंद्रों पर टीकाकरण का लिया जायजा : खरसावां प्रखंड के विभिन्न गांवों में कैंप लगा कर कोविड-19 का टीकाकरण किया जा रहा है। इसके लिए लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। टीकाकरण से होने वाले लाभ की भी जानकारी दी जा रही है। शनिवार को जोजोकुड़मा, जोरडीहा के बड़ाबांबो, कृष्णापुर व बड़ा आमदा में कैंप लगा कर 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण किया गया। नौ मई को भी इन केंद्रों पर टीकाकरण किया जायेगा। खरसावां बीडीओ मुकेश मछुआ भी विभिन्न केंद्रों पर पहुंचे और टीकाकरण का जायजा लिया। उन्होंने 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों से टीकाकरण कराने की अपील की। मौके पर बीडीओ मुकेश मछुआ ने गांवों में हो रहे टीकाकरण का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार कर लोगों को इससे होने वाले लाभ की जानकारी देने की अपील की।

chat bot
आपका साथी