प्रभारी सीएस ने ट्रिपल वन सेव लाइफ अस्पताल का किया निरीक्षण, मिली कई खामियां

आदित्यपुर स्थित ट्रिपल वन सेव लाइफ अस्पताल प्रबंधन की ओर से मरीजों से अधिक पैसे की वसूली की शिकायत पर शनिवार को प्रभारी सिविल सर्जन डा. वरियल मार्डी की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय टीम ने संबंधित मामले की जांच की। दरअसल स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को इस मामले को लेकर शिकायत मिली थी..

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 07:10 AM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 07:10 AM (IST)
प्रभारी सीएस ने ट्रिपल वन सेव लाइफ अस्पताल का किया निरीक्षण, मिली कई खामियां
प्रभारी सीएस ने ट्रिपल वन सेव लाइफ अस्पताल का किया निरीक्षण, मिली कई खामियां

जागरण संवाददाता, सरायकेला : आदित्यपुर स्थित ट्रिपल वन सेव लाइफ अस्पताल प्रबंधन की ओर से मरीजों से अधिक पैसे की वसूली की शिकायत पर शनिवार को प्रभारी सिविल सर्जन डा. वरियल मार्डी की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय टीम ने संबंधित मामले की जांच की। दरअसल, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को इस मामले को लेकर शिकायत मिली थी। शिकायत के आधार पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जांच की। जांच के दौरान संबंधित अस्पताल में आठ मरीज भर्ती पाए गए। मरीजों में कोविड के सात व कैंसर के एक मरीज मिले। हालांकि इस जांच के दौरान अस्पताल प्रबंधन की मनमानी की पुष्टि नहीं हुई। जांच के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम को अस्पताल प्रबंधन की ओर से पूरी तरह सहयोग नहीं किया गया। अवैध वसूली को लेकर जांच टीम ने अस्पताल में भर्ती मरीजों के स्वजनों से पूछताछ की तो किसी ने कोई शिकायत नहीं की। जांच के दौरान अस्पताल में अग्निशमन की एनओसी, प्रदूषण का सर्टिफिकेट, दर्ज तालिका समेत कई खामियां पायी गई, जिस पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नाराजगी जाहिर की। प्रभारी सिविल सर्जन डा. वरियल मार्डी ने बताया कि अस्पताल की जांच रिपोर्ट स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को सौंपी जाएगी। जांच टीम में प्रभारी सिविल सर्जन डा. वरियल मार्डी समेत डा. अनिर्बन महतो व घनपत महतो शामिल थे। अक्षय तृतीया पर प्रभु जगन्नाथ के रथ निर्माण के लिए की पूजा-अर्चना : हरिभंजा स्थित जगन्नाथ मंदिर में शनिवार को अक्षय तृतीया के अवसर पर विशेष पूजा-अर्चना की गई। मंदिर में प्रभु जगन्नाथ की पूजा-अर्चना के साथ रथ निर्माण के लिए पूजा की गई। इस दौरान पुरोहित ने सबसे पहले रथ के चक्के की पूजा की। इसके बाद कुल्हाड़ी से लकड़ी के टोना को काट कर रथ निर्माण कार्य की विधिवत शुरुआत की। ज्ञात हो कि अक्षय तृतीया को ही ओडिशा के पुरी समेत विभिन्न जगन्नाथ मंदिरों में पूजा-अर्चना कर रथ का निर्माण कार्य शुरू करने की परंपरा है। कोविड-19 को लेकर इस वर्ष अक्षय तृतीया पर मंदिर में काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। ऐसी मान्यता है कि अक्षय तृतीय के साथ ही प्रभु जगन्नाथ के वार्षिक रथ यात्रा की तैयारी शुरू हो जाती है।

chat bot
आपका साथी