सब्जी की खरीदारी के लिए उमड़ी भीड़, प्रशासन ने कराया खाली

सोमवार को कुचाई में सब्जी की खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान न तो शारीरिक दूरी का अनुपालन किया गया और न ही स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के नियमों का। कुचाई में पिछले पांच सप्ताह से सोमवार को लगने वाली साप्ताहिक हाट बंद है..

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 09:10 AM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 09:10 AM (IST)
सब्जी की खरीदारी के लिए उमड़ी भीड़, प्रशासन ने कराया खाली
सब्जी की खरीदारी के लिए उमड़ी भीड़, प्रशासन ने कराया खाली

संवाद सूत्र, खरसावां : सोमवार को कुचाई में सब्जी की खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान न तो शारीरिक दूरी का अनुपालन किया गया और न ही स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के नियमों का। कुचाई में पिछले पांच सप्ताह से सोमवार को लगने वाली साप्ताहिक हाट बंद है। फिलहाल सब्जी विक्रेता कुचाई बैंक के सामने सड़क किनारे दुकान लगा कर सब्जी समेत अन्य सामानों की बिक्री कर रहे हैं। हालांकि दोपहर दो बजे के बाद मौके पर प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंचे और उन्होंने लोगों को समझाकर वापस घर भेजा। संवाद सूत्र, राजनगर पत्रकारों को कोरोना वारियर्स घोषित करे सरकार : सांसद प्रतिनिधि मोतीलाल गौड़ ने राज्य सरकार से पत्रकारों को कोरोना वारियर्स घोषित करने की मांग की है। उन्होंने सोमवार को बयान जारी कर कहा कि कोरोना काल में कई पत्रकार कोरोना संक्रमित हुए और उन्हें अपनी जान गंवानी पड़ी। पत्रकार दिन-रात रिपोर्टिंग करते हैं। शासन-प्रशासन को आम जनता की परेशानियों से अवगत कराते हैं। जन मुद्दों को उठाते हैं, ताकि सरकार उन खामियों को दूर करे। कोरोना महामारी में जब सब लोग घर के अंदर दुबके हुए हैं। फिर भी पत्रकार जोखिम लेकर आम लोगों तक महत्वपूर्ण खबरें पहुंचा रहे हैं। कोरोना महामारी के प्रति जागरूकता लाने में मीडिया अहम भूमिका निभा रही है, जिससे सरकार को महामारी से निपटने में सहुलियत हो रही है। कोरोना काल में झारखंड में ही नहीं, बल्कि पूरे देश में दो सौ से अधिक पत्रकार कोरोना संक्रमण से अपनी जान गंवा चुके हैं। पत्रकारों को कोरोना वारियर्स घोषित कर उनके परिवारों को मदद पहुंचाई जा सकती है। उन्होंने सभी लोगों से कोरोना का टीका अवश्य लेने की अपील की। कहा, वैक्सीन ही कोरोना को हरा सकता है। पुलिस ने कोरोना संक्रमित को दिया कोविड दवा किट : कोरोना संक्रमण के इस दौर में सरकार अपने स्तर से प्रयास तो कर ही रही है साथ ही साथ कई लोग और संस्थाएं कोरोना पॉजिटिव मरीज व परिवार को राहत देने हेतु पहल कर रही है। जनता को कानून का पाठ पढ़ाने वाली पुलिस अब लोगों को कोरोना से बचने के लिए किट भी मुहैया करवा रही है। इसी क्रम में झारखंड पुलिस द्वारा एक पहल की जा रही है। जिसके तहत कोरोना संक्रमित होकर घर पर ही आइसोलेट होकर रह रहे लोगों को कोविड दवा किट मुहैया कराया जा रहा है। जिसमें कोरोना संक्रमण के दौरान विभिन्न प्रकार के लक्षण आने पर कुल 8 प्रकार की दवाइयां दी जा रही है। सरायकेला जिला पुलिस द्वारा वैसे कोरोना संक्रमित मरीजों को कोरोना दवा कीट पहुंचाया जा रहा है। सरायकेला थाना के एसआई नीतीश कुमार द्वारा नारायणपुर गांव के दो मरीज को कोविड दवा किट उपलब्ध कराया गया। एक सप्ताह पहले ही लांच की गई किट लोगों के लिए फायदेमंद साबित हो रही है। पुलिस की ओर से अब तक कई किट आम लोगों को दी जा चुकी हैं। पुलिस द्वारा किए जा रहे इस प्रयास का कोरोना संक्रमित परिवार ने तहे दिल से शुक्रिया अदा करते हुए खूब सराहना की।

chat bot
आपका साथी