निर्माणाधीन जीएनएम हास्टल की दीवारों में दरार, छत से टपक रहा पानी : रामदास सोरेन

झारखंड विधानसभा की प्रश्न व ध्यानाकर्षण समिति शुक्रवार की शाम दो दिवसीय दौरे पर सरायकेला पहुंची। इस क्रम में समिति के सभापति रामदास सोरेन की अध्यक्षता में सभी विभागों के कार्य प्रगति की समीक्षा की गई। कार्य प्रगति को लेकर लगभग सभी विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए..

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 06:00 AM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 06:00 AM (IST)
निर्माणाधीन जीएनएम हास्टल की दीवारों में दरार, छत से टपक रहा पानी : रामदास सोरेन
निर्माणाधीन जीएनएम हास्टल की दीवारों में दरार, छत से टपक रहा पानी : रामदास सोरेन

जागरण संवाददाता, सरायकेला : झारखंड विधानसभा की प्रश्न व ध्यानाकर्षण समिति शुक्रवार की शाम दो दिवसीय दौरे पर सरायकेला पहुंची। इस क्रम में समिति के सभापति रामदास सोरेन की अध्यक्षता में सभी विभागों के कार्य प्रगति की समीक्षा की गई। कार्य प्रगति को लेकर लगभग सभी विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। मौके पर समिति के सदस्यों में खरसावां विधायक दशरथ गागराई, खिजरी विधायक राजेश कच्छप व कांके विधायक समरी लाल उपस्थित थे। इस अवसर पर उपविकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, आइटीडीए निदेशक संदीप दोराईबुरु, सरायकेला अनुमंडलाधिकारी रामकृष्ण कुमार, विधानसभा के अवर सचिव विष्णु पासवान व प्रशाखा पदाधिकारी निलेश कुमार सिंह उपस्थित थे। निर्माणाधीन जीएनएम हॉस्टल का किया निरीक्षण : विधानसभा की प्रश्न एवं ध्यानाकर्षण समिति ने दो दिवसीय दौरे के क्रम में सरायकेला स्थित पुराने अनुमंडल अस्पताल परिसर में निर्माणाधीन सौ बेड वाले जीएनएम हॉस्टल का स्थल निरीक्षण किया। वर्ष 2014 से हो रहे जीएनएम हॉस्टल के निर्माण में कई अनियमितताएं पाई गईं। निरीक्षण के दौरान निर्माणाधीन जीएनएम हॉस्टल की दीवारों पर कई जगह दरार व लीकेज पाए गए। निर्माण कार्य में उपयोग की जा रही काली ईंट व घटिया सीमेंट पर समिति के सभापति व सदस्यों ने आपत्ति जताई। उन्होने कहा कि जीएनएम हॉस्टल के निर्माण में उपयोग की जा रही सामग्री उपयुक्त नहीं हैं। एक तरफ भवन का निर्माण कराया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर निर्माणाधीन भवन में कई जगहों पर दरार आ रही है। छत से पानी भी टपक रहा है। निर्माणाधीन भवन में शराब की खाली बोतलें मिलने पर निगरानी के निर्देश दिए गए। समिति के सभापति ने जीएनएम हॉस्टल के निर्माण में की गई अनियमितताओं को देखने के बाद कहा कि विधानसभा अध्यक्ष को जांच रिपोर्ट सौंप कर कार्रवाई करने की मांग की जाएगी। 11 साल बीत जाने के बाद भी अस्पताल का निर्माण कार्य अधूरा : विधानसभा की प्रश्न एवं ध्यानाकर्षण समिति ने शनिवार को खरसावां स्थित आमदा में निर्माणाधीन 500 बेड के अस्पताल समेत कई योजनाओं का निरीक्षण किया। समिति ने अधूरी योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। इस क्रम में समिति रे सदस्यों ने राजखरसावां में निर्माणाधीन 500 बेड के अस्पताल का निरीक्षण किया। 152 करोड़ की लागत से अस्पताल का निर्माण होना है। अब तक 102 करोड़ की निकासी हो चुकी है। अस्पताल का लागभग 60 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। इस दौरान समिति के सदस्यों ने अस्पताल निर्माण कार्य की धीमी गति पर नाराजगी जाहिर की। समिति के अध्यक्ष रामदास सोरेन ने कहा कि दो साल में अस्पताल का निर्माण कार्य पूरा होना था। परंतु 11 साल बीत जाने के बाद भी अस्पताल का निर्माण कार्य अधूरा है। समिति ने अस्पताल के निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि विभागीय सचिव से इस संबंध में जानकारी ली जाएगी। उसके बाद सरकार को रिपोर्ट सौंपी जाएगी। इस दौरान समिति ने ध्यानाकर्षण का एक मामला लंबित पाया गया और प्रशासन को जल्द से जल्द लंबित मामले को निष्पादित करने का निर्देश दिया गया। बैठक के बाद घाटशिला विधायक सह समिति के अध्यक्ष रामदास सोरेन ने कहा कि अधिकारियों के साथ की गई बैठक में सड़क, शौचालय, स्कूल-कॉलेज, हॉस्पिटल के अधूरे निर्माण कार्यो को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया। समिति के सदस्य दशरथ गागराई ने कहा कि विधानसभा में अस्पताल का निर्माण कार्य पूरा करने को लेकर कई बार आवाज उठाई गई, परंतु हर बार एक नई तारीख दी जाती रही। कहा, इस अस्पताल के निर्माण से सिर्फ सरायकेला-खरसावां जिला ही नहीं, पूरे कोल्हान प्रमंडल को फायदा होगा। समिति के सदस्यों में कांके विधायक समरी लाल, खरसावां विधायक दशरथ गागराई व खिजरी विधायक राजेश कच्छप शामिल थे।

chat bot
आपका साथी