दो सेशन साइटों पर आज से शुरू होगा कोरोना टीकाकरण

सरायकेला-खरसावां जिले में शनिवार से कोविड-19 वैक्सीनेशन शुरू होगा जिसकी मिनट-टू-मिनट तैयारियां जिला प्रशासन व जिला स्वास्थ्य विभाग ने पूरी कर ली है। शुक्रवार को उपायुक्त इकबाल आलम अंसारी ने वैक्सीनेशन के लिए निर्धारित दो सेशन साइट (सीएचसी कुचाई व सदर अस्पताल सरायकेला) का निरीक्षण किया..

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Jan 2021 06:00 AM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 06:00 AM (IST)
दो सेशन साइटों पर आज से शुरू होगा कोरोना टीकाकरण
दो सेशन साइटों पर आज से शुरू होगा कोरोना टीकाकरण

जागरण संवाददाता, सरायकेला : सरायकेला-खरसावां जिले में शनिवार से कोविड-19 वैक्सीनेशन शुरू होगा, जिसकी मिनट-टू-मिनट तैयारियां जिला प्रशासन व जिला स्वास्थ्य विभाग ने पूरी कर ली है। शुक्रवार को उपायुक्त इकबाल आलम अंसारी ने वैक्सीनेशन के लिए निर्धारित दो सेशन साइट (सीएचसी कुचाई व सदर अस्पताल सरायकेला) का निरीक्षण किया। इस क्रम में उन्होंने वैक्सीनेशन की सभी प्रक्रियाओं की जांच की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन के प्रथम चरण की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि कोविशील्ड वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। इसे लेकर किसी प्रकार के अफवाह पर ध्यान न दें। इससे भयभीत न हों। सभी लोग बढ़-चढ़कर वैक्सीनेशन का लाभ उठाएं। सिविल सर्जन डा. हिमांशु भूषण बरवार ने बताया कि प्रथम चरण में दोनों सेशन साइटों पर कुल 5022 हेल्थ वर्करों के वैक्सीनेशन करने का लक्ष्य है। इन हेल्थ वर्करों में सरकारी अस्पतालों के 3985 व प्राइवेट सेक्टर के अस्पतालों में कार्यरत 1037 हेल्थ वर्कर शामिल हैं। बताया कि प्रत्येक सेशन साइट पर प्रतिदिन सौ लोगों का वैक्सीनेशन होगा। इस कार्य के लिए तीन सौ प्रशिक्षित वैक्सीनेशन आफिसर उपलब्ध रहेंगे। कोविड-19 वैक्सीनेशन अभियान के नोडल आफिसर डा. जुझार मांझी ने बताया कि दो डोज वाले वैक्सीन का पहला डोज लगाए जाने के बाद समान व्यक्ति को 14 दिनों के बाद पुन: वैक्सीन का दूसरा डोज दिया जाएगा। वैक्सीन लेने वाले पहले व्यक्ति होंगे सफाईकर्मी भुवन मुखी : कोरोना का पहला टीका लगवाने के लिए दो हेल्थ वर्कर स्वेच्छा से सामने आए हैं। सीएचसी कुचाई सेशन साइट पर पहला टीका डा. शिवचरण हांसदा लेंगे। इसी प्रकार, सरायकेला सदर अस्पताल सेशन साइट पर पहला कोरोना टीका सदर अस्पताल के सफाईकर्मी भुवन मुखी लेंगे। जिले में कोरोना का पहला वैक्सीन लेने के लिए दोनों काफी उत्साहित हैं। भुवन मुखी ने कहा कि जनहित व राष्ट्रहित में कोरोना पहला वैक्सीन दिए जाने पर वे उत्साहित हैं। वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। देश के वैज्ञानिकों ने कोरोना का टीका बनाया है। उनकी मेहनत का फल अब देश को मिलने वाला है। ऐसे में सभी को टीकाकरण कराना चाहिए। कुचाई सीएचसी पहुंचा कोरोना टीका, 480 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य : कुचाई स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को 50 वायल कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड पहुंचा। इसे अस्पताल में बनाए गए वैक्सीन स्टोर में रखा गया है। कुचाई में 50 वायल वैक्सीन से पांच सौ लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा सकता है। 16 जनवरी की सुबह नौ बजे के बाद टीकाकरण कार्य शुरू होगा और देर शाम तक चलेगा। शनिवार को पहले दिन एक सौ लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। पहले चरण में चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मियों के अलावा एमपीडब्ल्यू, आंगनबाड़ी सेविका, साहिया आदि का टीकाकरण होगा। कुचाई सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. शिवचरण हांसदा ने बताया कि सबसे वे स्वयं टीका लगाएंगे। कहा, कुचाई सीएचसी में 480 लोगों को कोरोना वैक्सीन देने का लक्ष्य रखा गया है। इस दौरान उपायुक्त इकबाल आलम अंसारी व सिविज सर्जन डा. हिमांशु बरवार भी कुचाई सीएचसी पहुंचे और कोरोना टीकाकरण की तैयारी का जायजा लिया। उन्होंने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. शिवचरण हांसदा से कोरोना वैक्सीन के रख-रखाव से टीकाकरण तक की तैयारी की जानकारी ली। उपायुक्त ने उन्हें कोरोना गाइडलाइन के तहत टीकाकरण करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर एचसीएच पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी जुझार मांझी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. शिव चरण हांसदा, डा. सुशील महतो, डा. एचपी हेंब्रम, डा. शुभांकर दास, डा. पूजा सामंत आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी