जिले के सभी विभागीय पदाधिकारियों व कर्मियों की होगी कोरोना जांच

जिले के खनन विभाग के दो पदाधिकारियों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 05:27 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 05:27 PM (IST)
जिले के सभी विभागीय पदाधिकारियों व कर्मियों की होगी कोरोना जांच
जिले के सभी विभागीय पदाधिकारियों व कर्मियों की होगी कोरोना जांच

जागरण संवाददाता, सरायकेला : जिले के खनन विभाग के दो पदाधिकारियों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप है। अब सभी विभागीय पदाधिकारी व कर्मचारियों की कोरोना जांच की जाएगी। सिविल सर्जन ने बताया कि चार जुलाई शनिवार को सदर अस्पताल में जिला अवर निबंधन कार्यालय के कर्मियों की कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं। सीएस डॉ. बरबार ने बताया कि सभी विभागीय पदाधिकारियों व कर्मचारियों की कोरोना जांच रोस्टर वार सदर अस्पताल में दोपहर दो बजे से की जाएगी। इसके अनुसार छह जुलाई से आठ जुलाई तक ग्रामीण विकास विभाग के कार्यपालक अभियंता व अधीनस्थ कर्मी, 09 व 10 जुलाई को जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के पदाधिकारी व कर्मी,11 जुलाई को उत्पाद विभाग, 13 जुलाई को जिला भू-अर्जन विभाग व 14 जुलाई को स्थापना उपसमाहर्ता के पदाधिकारी व कर्मियों की कोरोना जांच होगी। सीएस ने संबंधित विभाग के पदाधिकारियों व कर्मियों को रोस्टर अनुसार समय पर पहुंचकर कोरोना जांच कराने की अपील की है।

chat bot
आपका साथी