स्थापित हुआ नियंत्रण कक्ष, कोरोना मरीजों को मिलेगी राहत

कोरोना संक्रमित व्यक्तियों को तत्परता पूर्वक कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराने समेत अन्य गतिविधियों के अनुश्रवण के लिए बुधवार को जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया। जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष व वाट्सएप नंबर 7903376620 है..

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 01:54 AM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 06:09 AM (IST)
स्थापित हुआ नियंत्रण कक्ष, कोरोना मरीजों को मिलेगी राहत
स्थापित हुआ नियंत्रण कक्ष, कोरोना मरीजों को मिलेगी राहत

जागरण संवाददाता, सरायकेला : कोरोना संक्रमित व्यक्तियों को तत्परता पूर्वक कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराने समेत अन्य गतिविधियों के अनुश्रवण के लिए बुधवार को जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया। जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष व वाट्सएप नंबर 7903376620 है। जिला नियंत्रण कक्ष पूरे सप्ताह 24 घंटे क्रियाशील रहेगा। डिस्ट्रिक्ट कोविड कंट्रोल सेंटर सह जिला नियंत्रण कक्ष की प्रभारी पदाधिकारी प्रियंका सिंह, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी हैं। उपायुक्त अरवा राजकमल ने वरीय प्रभारी पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक दिन यह सुनिश्चित करें कि प्रत्येक पाली में डिस्ट्रिक्ट कंट्रोल सेंटर सह जिला नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी/कर्मी अपने दायित्वों का निर्वहन निष्ठा पूर्वक कर रहे हैं। साथ ही डिस्ट्रिक्ट कोविड कंट्रोल सेंटर सह जिला नियंत्रण कक्ष में सौंपे गए दायित्वों का प्रतिवेदन जिला नोडल पदाधिकारी व अन्य पदाधिकारियों को ससमय उपलब्ध कराएं। उपायुक्त ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें। उन्होंने योजनाबद्ध तरीके से कार्य करते हुए जिले में सैंपल टेस्टिंग कार्य में तेजी लाते हुए कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रयास करने का निर्देश दिया। कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीनेशन अभियान के तहत 45 वर्ष या उससे अधिक उम्र के सभी लोगों को टीकाकरण का लाभ पहुंचाने का भी निर्देश दिया। उन्होंने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों से निपटने के लिए पंचायत स्तर पर चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान, अधिक से अधिक संख्या में कोरोना सैंपल की जांच कराए जाने, साथ ही कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया। कोविड कंट्रोल सेटर सह जिला नियंत्रण के कार्य

कोरोना मरीजों के इलाज के लिए बेड की व्यवस्था करना, होम आइसोलेशन में रह रहे व्यक्तियों को सतत अनुश्रवण व चिकित्सकीय परामर्श देना, होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना पाजिटिव रोगियों की दैनिक निगरानी करना कोविड-19 आपातकालीन डायल नंबर

जिला कंट्रोल रूम : 91 79033 76620, झारखंड टोल फ्री नंबर : 0651-2542700, राष्ट्रीय कॉल सेंटर : 011-23978046

chat bot
आपका साथी