पीएम आवास की लंबित योजनाओं को अविलंब पूरा करें : डीसी

शनिवार को उपायुक्त इकबाल आलम अंसारी ने जिला समाहरणालय में ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा की। बैठक में उपायुक्त ने जिला में संचालित विकास योजनाओं के कार्य प्रगति की जानकारी ली। इस क्रम में उन्होंने मनरेगा पीएम आवास योजनाओं के कार्य प्रगति की जानकारी ली और पीएम आवास के लंबित योजनाओं को अविलंब पूरा करने का निर्देश दिया..

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Oct 2020 12:40 AM (IST) Updated:Sun, 11 Oct 2020 12:40 AM (IST)
पीएम आवास की लंबित योजनाओं को अविलंब पूरा करें : डीसी
पीएम आवास की लंबित योजनाओं को अविलंब पूरा करें : डीसी

जागरण संवाददाता, सरायकेला : शनिवार को उपायुक्त इकबाल आलम अंसारी ने जिला समाहरणालय में ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा की। बैठक में उपायुक्त ने जिला में संचालित विकास योजनाओं के कार्य प्रगति की जानकारी ली। इस क्रम में उन्होंने मनरेगा, पीएम आवास योजनाओं के कार्य प्रगति की जानकारी ली और पीएम आवास के लंबित योजनाओं को अविलंब पूरा करने का निर्देश दिया। कार्य पूरा नहीं करने वालों पर नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया। मनरेगा के तहत उन्होंने चयनित मजदूरों को काम उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। साथ ही सभी अपूर्ण योजनाओं को पूरा करने का निर्देश दिया। बैठक में डीसी ने पीएम किसान सम्मान योजना के लाभार्थियों को शत प्रतिशत केसीसी का लाभ दिए जाने का निर्देश दिया। कहा, विकास योजनाओं में लेट लतीफी बर्दाशत नहीं की जाएगी। काम समय पर पूरा करें। शिकायत मिलने पर कार्रवाई भी की जाएगी। मौके पर डीडीसी प्रवीण कुमार गागराई के अलावा सभी प्रखंड के बीडीओ व बीपीओ उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी