लंबित योजनाओं को समय पर करें पूरा : डीसी

उपायुक्त इकबाल आलम अंसारी ने शनिवार को जिला स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक की जिसमें जून के त्रैमासिक एजेंडा पर पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। बैठक में अग्रणी जिला प्रबंधक ने विभिन्न एजेंडों के तहत प्राप्त लक्ष्य के विरुद्ध किए गए कार्यों की जानकारी दी..

By JagranEdited By: Publish:Sun, 30 Aug 2020 01:16 AM (IST) Updated:Sun, 30 Aug 2020 06:17 AM (IST)
लंबित योजनाओं को समय पर करें पूरा : डीसी
लंबित योजनाओं को समय पर करें पूरा : डीसी

जागरण संवाददाता, सरायकेला : उपायुक्त इकबाल आलम अंसारी ने शनिवार को जिला स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक की, जिसमें जून के त्रैमासिक एजेंडा पर पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। बैठक में अग्रणी जिला प्रबंधक ने विभिन्न एजेंडों के तहत प्राप्त लक्ष्य के विरुद्ध किए गए कार्यों की जानकारी दी। उपायुक्त ने प्राप्त लक्ष्य के विरुद्ध बेहतर प्रगति पर किए गए कार्यों के लिए संबंधित पदाधिकारियों को बधाई दी और लंबित योजनाओं को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने केसीसी, डेयरी व मत्स्य पालन के लिए प्राप्त आवेदन को जांचोपरांत स्वीकृत करते हुए अधिक से अधिक लोगों को रोजगार देने का निर्देश दिया। विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधकों से कहा कि बैंकों में आने वाले ग्राहकों के साथ मैत्रीपूर्ण व्यवहार करें। उन्होंने सभी को आपसी समन्वय स्थापित कर प्राप्त लक्ष्यों के विरुद्ध कार्य कर आम जनों को लाभान्वित करने का निर्देश दिया। आदित्यपुर नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी ने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत प्राप्त आवेदनों पर विभिन्न बैंक के शाखा प्रबंधकों से सहयोग नहीं मिलने की शिकायत की। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि सभी लंबित आवेदनों पर कार्य कर लंबित मामलों को निष्पादित करें, ताकि समय पर आम लोगों को योजना के तहत सुविधाएं प्रदान की जा सके। बैठक में उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, जिला मत्स्य पदाधिकारी प्रदीप कुमार, डीडीएम नाबार्ड, आरबीआइ के प्रतिनिधि व जिले के सभी बैंक के प्रतिनिधि और विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी