पुरानी योजनाओं को करें पूरा, नई योजनाओं में लाएं तेजी : बीडीओ

शनिवार को बीडीओ मुकेश मछुआ ने विकास संबंधी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को पुरानी योजनाओं को अवलंब पूरा करने व नई योजनाओं में तेजी लाने का निर्देश दिया..

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Sep 2020 12:30 AM (IST) Updated:Sun, 13 Sep 2020 05:07 AM (IST)
पुरानी योजनाओं को करें पूरा, नई योजनाओं में लाएं तेजी : बीडीओ
पुरानी योजनाओं को करें पूरा, नई योजनाओं में लाएं तेजी : बीडीओ

संवाद सूत्र, खरसावां : शनिवार को बीडीओ मुकेश मछुआ ने विकास संबंधी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को पुरानी योजनाओं को अवलंब पूरा करने व नई योजनाओं में तेजी लाने का निर्देश दिया। 14 वें वित्त आयोग से संचालित योजनाओं को अविलंब पूरा करने, 15 वें वित्त आयोग के तहत स्वच्छता, जल संचयन आदि सं संबंधित योजनाओं को शुरू कराने का निर्देश दिया। सामुदायिक शौचालय के लिए प्रस्ताव देने, सोख्ता गड्ढा, वर्मी कंपोस्ट, रेन वाटर हार्वेस्टिग अभिसरण योजना का विधिवत संधारण करने का निर्देश दिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि इंदिरा आवास से संबंधित पुरानी व अधूरी योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करें। मनरेगा की समीक्षा करते हुए कहा कि अधिक से अधिक मानव दिवस का सृजन कर प्रवासी मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराएं। 80 फीसदी से अधिक कार्य हो चुके पुरानी योजनाओं को बंद करें। साथ मनरेगा में किसी तरह का फर्जी डिमांड नहीं करने का सख्त निर्देश दिया, अन्यथा मुखिया, रोजगार सेवक व पंचायत सचिव से जुर्माना वासूलने की चेतावनी दी। बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत सभी योजनाओं में घेराबंदी, पानी पटवन, कीटनाशक प्रयोग व पौधों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। बैठक में सभी मुखिया, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, बीपीओ रानो बास्के, 14 वें वित्त आयोग के प्रखंड समन्वयक पंकज कुमार, आवास के प्रखंड समन्वयक वीणा बांकिरा, बबलू कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी