अधूरी योजनाओं को शीघ्र करें पूरा: डीडीसी

उपविकास आयुक्त परमेश्वर भगत ने मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र का भ्रमण कर कई योजनाओं का निरीक्षण किया। इस क्रम में डीडीसी ने बड़ामारा व जमुआ पंचायत में छह पीएम आवास दो बागवानी योजना एक तालाब एक खेल मैदान समेत कई विकास योजनाओं का निरीक्षण किया..

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Nov 2020 12:24 AM (IST) Updated:Wed, 11 Nov 2020 12:24 AM (IST)
अधूरी योजनाओं को शीघ्र करें पूरा: डीडीसी
अधूरी योजनाओं को शीघ्र करें पूरा: डीडीसी

संवाद सूत्र, चाकुलिया : उपविकास आयुक्त परमेश्वर भगत ने मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र का भ्रमण कर कई योजनाओं का निरीक्षण किया। इस क्रम में डीडीसी ने बड़ामारा व जमुआ पंचायत में छह पीएम आवास, दो बागवानी योजना, एक तालाब, एक खेल मैदान समेत कई विकास योजनाओं का निरीक्षण किया। योजनाओं के निरीक्षण के दौरान उन्होंने बीडीओ देवलाल उरांव को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में कर्मचारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की। इस दौरान उन्होंने पंचायत स्तर पर योजनाओं की प्रगति का जायजा लिया। डीडीसी ने कहा कि अधूरी योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करें। प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित लंबित योजनाओं को पूरा करने पर उन्होंने विशेष जोर दिया। कहा, जिन लाभुकों ने पीएम आवास का निर्माण कार्य पूरा नहीं किया है और राशि किसी अन्य मद में खर्च कर दी है, वैसे लाभुकों को समझाकर हर हाल में इस माह के अंत तक काम पूरा कराएं। मनरेगा की योजनाओं को गति देने के लिए मजदूरों की संख्या बढ़ाएं। कई पंचायत सेवक व रोजगार सेवकों ने कहा कि धान कटनी का समय होने के कारण मजदूर काफी कम संख्या में काम पर आ रहे हैं। डीडीसी ने कहा कि मजदूरों को समझाकर सुबह कम से कम तीन घंटे काम पर लगाएं। यदि एक चौका मिट्टी भी काट लेंगे तो उन्हें मजदूरी मिलेगी और योजना आगे बढ़ेगी। डीडीसी के साथ जिला से आए पीएम आवास की मानिटरिग टीम ने प्रखंड के सरडीहा व सिमदी पंचायत में स्थल निरीक्षण किया। उन्होंने पीएम आवास योजना की प्रगति को देख संतुष्टि जताई।

chat bot
आपका साथी