कचरा निस्तारण प्लांट के लिए सीओ ने किया स्थल निरीक्षण

सरायकेला के अंचल अधिकारी सुरेश कुमार सिन्हा नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी राजीव रंजन अंचल निरीक्षक व राजस्व उप निरीक्षक ने बुधवार को सरायकेला प्रखंड स्थित ईटाकूदर पंचायत के बुंडू मौजा में कचरा निस्तारण प्लांट के लिए स्थल निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद सीओ ने बताया कि कचरा निस्तारण प्लांट के लिए 10 एकड़ भूमि की आवश्यकता है..

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 09:00 AM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 09:00 AM (IST)
कचरा निस्तारण प्लांट के लिए सीओ ने किया स्थल निरीक्षण
कचरा निस्तारण प्लांट के लिए सीओ ने किया स्थल निरीक्षण

जागरण संवाददाता, सरायकेला : सरायकेला के अंचल अधिकारी सुरेश कुमार सिन्हा, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी राजीव रंजन, अंचल निरीक्षक व राजस्व उप निरीक्षक ने बुधवार को सरायकेला प्रखंड स्थित ईटाकूदर पंचायत के बुंडू मौजा में कचरा निस्तारण प्लांट के लिए स्थल निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद सीओ ने बताया कि कचरा निस्तारण प्लांट के लिए 10 एकड़ भूमि की आवश्यकता है। बुंडू मौजा में लगभग 10 एकड़ भूमि नगर विकास विभाग को हस्तांतरित किया जाएगा। संबंधित जमीन पर कचरा प्लांट का निर्माण होगा। सीओ ने बताया कि पूर्व में कचरा निस्तारण प्लांट निर्माण के लिए बुंडू मौजा में ही नगर विकास विभाग को भूमि हस्तांतरित किया गया था, परंतु स्थानीय लोगों के विरोध के बाद नए स्थान पर कचरा प्लांट के लिए भूमि का चयन किया गया है। इसके लिए बुंडू मौजा में ही दूसरे स्थान का निरीक्षण किया गया, जहां कचरा निस्तारण प्लांट का निर्माण होगा। ज्ञात हो कि शहर को कचरा प्रदूषण से मुक्ति दिलाने के लिए ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के तहत कचरा का निस्तारण होगा। सड़कों व पुलों का डीपीआर तैयार करने में जुटा आरसीडी : पथ निर्माण विभाग के अभियंता प्रमुख ने राज्य के मुख्य अभियंता को सरायकेला-खरसावांजिला समेत विभिन्न जिलों के प्रमुख सड़कों व पुलों का डीपीआर तैयार करने का निर्देश दिया है। अभियंता प्रमुख के इस निर्देश के बाद पथ निर्माण विभाग सड़कों के सुदृढ़ीकरण के लिए डीपीआर तैयार करने की तैयारी में जुट गया है। विभागीय पत्र के आधार पर समेकित सूची उपलब्ध कराई गई है। साथ ही पथों के संबंध में कई अहम जानाकारियां मांगी गई है। इसमें खरसावां विस क्षेत्र की कई सड़कें शामिल हैं। सरायकेला-बड़बिल चौक से पोंडुवा होते हुए राजखरसावां मुख्य पथ, कुचाई से छोटाबांडी-ईचाडीह होते हुए अहरंगा, छोटाबांबो से बालियाटांड, छोटाचाकड़ी, पदमपुर होते हुए खरसावां, कृष्णापुर से गितिलता होते हुए सुपाईसाई, आमदा रोलाडीह पेटेढीपा रोड, उलीडीह रेलवे फाटक से सीनी आरपीएफ बैरक, सीनी-मोहितपुर से हुदु तक सड़क व खरसावां-रड़गांव सड़क पर रायजेमा के समीप पुल निर्माण का डीपीआर तैयार करने का निर्देश दिया गया है। ज्ञात हो कि पूर्व में जिला के जन प्रतिनिधियों ने सरकार के पास विभिन्न सड़कों व पुलों के निर्माण के लिए अनुशंसा की थी। खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि पिछले वर्ष आठ ग्रामीण पथों को आरसीडी पथ में अपग्रेड करने के लिए पथ निर्माण विभाग को अनुशंसा की गई थी। खरसावां विस क्षेत्र में आठ ग्रामीण पथों को एमडीआर/ओडीआर में अपग्रेड करना आवागमन के दृष्टिकोण से जनोपयोगी है। इन पथों के निर्माण से खरसावां विस क्षेत्र में रोड कनेक्टिविटी मजबूत होगी।

chat bot
आपका साथी