सरायकेला के कुदरसाई व हंसाहुड़ी में मीनाक्षी ने चलाया स्वच्छता अभियान

सरायकेला नगरपंचायत क्षेत्र अंतर्गत हंसाहुड़ी एवं कुदरसाई शिव मंदिर परिसर में रविवार को नगर विकास एवं आवास विभाग झारखंड सरकार के निर्देशानुसार पंद्रह जुलाई तक आयोजित स्वच्छता पखवाड़ा के तहत नगर पंचायत की अध्यक्ष मीनाक्षी पट्टनायक के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 05:54 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 05:54 PM (IST)
सरायकेला के कुदरसाई व हंसाहुड़ी में मीनाक्षी ने चलाया स्वच्छता अभियान
सरायकेला के कुदरसाई व हंसाहुड़ी में मीनाक्षी ने चलाया स्वच्छता अभियान

जागरण संवाददाता, सरायकेला : सरायकेला नगरपंचायत क्षेत्र अंतर्गत हंसाहुड़ी एवं कुदरसाई शिव मंदिर परिसर में रविवार को नगर विकास एवं आवास विभाग झारखंड सरकार के निर्देशानुसार पंद्रह जुलाई तक आयोजित स्वच्छता पखवाड़ा के तहत नगर पंचायत की अध्यक्ष मीनाक्षी पट्टनायक के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया गया। बारिश एवं आगामी सावन महीने को लेकर शिवालय परिसर एवं सड़क व नालियों की साफ-सफाई की जा रही है। सावन में भोले बाबा की विशेष पूजा-अर्चना एवं जलाभिषेक को ध्यान में रखते हुए रविवार को हेंसाहुड़ी एवं कुदरसाई शिव मंदिर परिसर एवं सड़क पर सफाई अभियान चलाया गया। इस मौके पर नपं अध्यक्ष ने कहा कि सावन में कुदरसाई शिव मंदिर में श्रद्धालुओं की अधिक भीड़ के मद्देनजर मंदिर परिसर एवं सड़क की पूरी तरह से सफाई की गई। नपं अध्यक्ष ने नगरवासियों से नगर को साफ-सुथरा रखने की अपील की। स्वच्छता अभियान में मुख्य रूप से वार्ड पार्षद सुजाता महांती, मीरा बारिक, अंजलि राय, सविता पटनायक, जुगल तापे व सपन कामिला, नगर प्रबंधक सुमित सुमन एवं कार्यालय कर्मी शामिल थे।

chat bot
आपका साथी