बीपीओ मौत मामले में लापरवाह चिकित्सक पर कार्रवाई की मांग

आदिवासी सुरक्षा परिषद ने प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी कीतेन सोरेन की मौत मामले में मुख्यमंत्री से लापरवाह चिकित्सक के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की है..

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 01:07 AM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 05:15 AM (IST)
बीपीओ मौत मामले में लापरवाह चिकित्सक पर कार्रवाई की मांग
बीपीओ मौत मामले में लापरवाह चिकित्सक पर कार्रवाई की मांग

जागरण संवाददाता, सरायकेला : आदिवासी सुरक्षा परिषद ने प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी कीतेन सोरेन की मौत मामले में मुख्यमंत्री से लापरवाह चिकित्सक के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की है। परिषद के केंद्रीय अध्यक्ष रमेश हांसदा ने गुरुवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर कहा है कि स्वर्गीय कीतेन को सांस लेने में दिक्कत होने के बाद भी सदर अस्पताल में रात्रि ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने ऑक्सीजन उपलब्ध नहीं कराया। संबंधित चिकित्सक ने ऑक्सीजन नहीं होने का कारण बता इलाज करने से इंकार कर दिया था। उसके बाद टाटा मेन हॉस्पिटल (टीएमएच) ले जाने के क्रम में ऑक्सीजन की कमी के कारण उनकी मौत हो गई थी। उन्होंने कहा कि एक चिकित्सक की लापरवाही के कारण एक आदिवासी अधिकारी की मौत हो गई। यह आदिवासी समाज व सरकार दोनों के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। शिक्षा परियोजना कर्मचारी संघ के नेताओं को भी आश्वस्त किया गया था कि सिविल सर्जन के माध्यम से संबंधित चिकित्सक पर कार्रवाई की जाएगी। परंतु अब तक इस मामले में कोई पहल नहीं की गई।

chat bot
आपका साथी