व‌र्ल्ड ब्लड डोनर्स डे पर ब्लड डोनेशन कैंप आज

स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार को व‌र्ल्ड ब्लड डोनर्स डे मनाया जाएगा। इस अवसर पर सरायकेला सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा..

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 07:30 AM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 07:30 AM (IST)
व‌र्ल्ड ब्लड डोनर्स डे पर ब्लड डोनेशन कैंप आज
व‌र्ल्ड ब्लड डोनर्स डे पर ब्लड डोनेशन कैंप आज

जागरण संवाददाता, सरायकेला : स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार को व‌र्ल्ड ब्लड डोनर्स डे मनाया जाएगा। इस अवसर पर सरायकेला सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। ब्लड बैंक के लैब टेक्नीशियन शिव कुमार सिंह व अर्धेंदू सिंह ने बताया कि जीवन रक्षक उपहार के तौर पर रक्तदान को महादान बताया गया है। विशेषकर कोविड-19 जैसे पैनडेमिक सिचुएशन के दौरान स्वस्थ जीवन के लिए रक्त की महत्वपूर्ण आवश्यकता रही है। उन्होंने बताया कि सोमवार की सुबह 10 बजे से अपराह्न 4 बजे तक सरायकेला ब्लड बैंक में स्वैच्छिक ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन होगा। टोटेमिक कुड़मी समाज की ओर से भी इस अवसर पर विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। समाज के छोटानागपुर मीडिया प्रभारी दुर्योधन महतो ने बताया कि डा. अमित महतो को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए सोमवार को ब्लड बैंक सरायकेला में सुबह 10 बजे से विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि डा. अमित महतो का असामयिक निधन समाज के लिए अपूरणीय क्षति रहा है। उन्होंने निस्वार्थ भाव से सामाजिक कार्य के प्रति योगदान दिया। निश्शुल्क चिकित्सा व रक्तदान शिविर जैसे आयोजनों में कई बार योगदान दिया। पूर्व विधायक से आंख के इलाज के लिए मांगी मदद : लगभग आठ माह पूर्व सीनी के डोम पाड़ा निवासी विष्णु मुखी (26) की दोनों आंखों की रोशनी चली गई। गरीबी के कारण वे इलाज नहीं करा पा रहे हैं। रविवार को वे अपने भाई के साथ खरसावां विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक मंगल सिंह सोय के आवास पहुंचे। उन्हें अपनी परेशानियों की जानकारी दी और इलाज में सहयोग के लिए गुहार लगाई। विष्णु मुखी ने बताया कि उसके बीमारी का इलाज संभव है। मंगल सिंह सोय ने शनिवार को खरसावां दौरे पर आए केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा को इस मामले की जानकारी दी थी। उन्होंने अर्जुन मुंडा से विष्णु मुखी के आंखों के इलाज में सहयोग करने का आग्रह किया था।

chat bot
आपका साथी