भाजपा की बैठक में बूथवार लिया गया फीडबैक

खरसावां स्थित भाजपा कार्यालय में विस चुनाव के पश्चात भाजपा की बैठक विस चुनाव संचालन समिति के संयोजक प्रदीप सिंहदेव की अध्यक्षता में हुई। बैठक में खरसावां विस क्षेत्र के 282 में 277 बूथों में हुई मतदान की जानकारी ली गई। बताया गया कि पांच बूथों पर मतदान नहीं हुआ जबकि तीन बूथों पर सिर्फ दो फीसद मतदान हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 12 Dec 2019 06:27 PM (IST) Updated:Fri, 13 Dec 2019 06:13 AM (IST)
भाजपा की बैठक में बूथवार लिया गया फीडबैक
भाजपा की बैठक में बूथवार लिया गया फीडबैक

संवाद सूत्र, खरसावां : खरसावां स्थित भाजपा कार्यालय में विस चुनाव के पश्चात भाजपा की बैठक विस चुनाव संचालन समिति के संयोजक प्रदीप सिंहदेव की अध्यक्षता में हुई। बैठक में खरसावां विस क्षेत्र के 282 में 277 बूथों में हुई मतदान की जानकारी ली गई। बताया गया कि पांच बूथों पर मतदान नहीं हुआ, जबकि तीन बूथों पर सिर्फ दो फीसद मतदान हुआ। बैठक में पहुंचे खरसावां विस चुनाव प्रभारी राकेश सिंह ने कार्यकर्ताओं से बूथवार हुए फीड बैक लिया। बैठक में सभी पंचायतों से पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।बैठक के पश्चात पत्रकार वार्ता कर खरसावां विस चुनाव प्रभारी राकेश सिंह ने बताया कि समीक्षा के नतीजे उत्साहव‌र्द्धक है। पार्टी कार्यकर्ताओं से मिले फीड बैक के अधार पर कह सकते है कि भाजपा जीत दर्ज कर रही है। सभी क्षेत्रों में जनता का समर्थन मिला है। सभी क्षेत्रों से अच्छी खबर मिली है। उन्होंने शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिये भी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। पार्टी प्रत्याशी सह पूर्व विधायक जवाहर लाल बानरा ने कहा कि चुनाव परिणाम अनुकूल होगा, ऐसा विश्वास है। दुनिया के सबसे बड़े दल का राज्य की प्रतिष्ठित सीट से प्रत्याशी होने पर गर्व महसूस कर रहा हूं। उन्होंने बताया कि चुनाव परिणाम आने के बाद फिर एक बार समीक्षा की जाएगी। बैठक में चुनाव अभिकर्ता हेमंत केशरी, सांसद प्रतिनिधि विजय महतो, लखीराम मुंडा, गणेश महतो, सुशील षाडंगी, दुर्योधन प्रमामिक, ज्ञानी साहू, लादुराम हेंब्रम, सुभाष पाडेया समेत सभी मंडलों के अध्यक्ष, पार्टी के प्रमुख नेता, पंचायत प्रभारी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी