केयाड़चालम को हराकर भोया की टीम बनी विजेता

खुंटपानी प्रखंड अंतर्गत कुम्हार लोटा गांव में दशहरा मेला के अवसर पर चार दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 05:00 AM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 05:00 AM (IST)
केयाड़चालम को हराकर भोया की टीम बनी विजेता
केयाड़चालम को हराकर भोया की टीम बनी विजेता

संवाद सूत्र, खरसावां : खुंटपानी प्रखंड अंतर्गत कुम्हार लोटा गांव में दशहरा मेला के अवसर पर चार दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 64 टीमों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मटकोबेड़ा पंचायत की मुखिया माधुरी हेम्ब्रम उपस्थित थी। प्रतियोगिता का फाइनल मैच भोया व केयाड़चालोम के बीच खेला गया। जिसमें 2-1 से भोया की टीम विजेता रही। विजेता टीम को 20 हजार रुपये व बकरा देकर अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत किया गया। वहीं उपविजेता केयाडचालोम की टीम को 15 हजार रुपये व एक बकरा देकर पुरस्कृत किया गया। जबकि तीसरे स्थान से लेकर आठवें स्थान पर रही टीमों को भी कमेटी की ओर से पुरस्कृत किया गया। मौके पर केयाडचालोम पंचायत के मुखिया सह भाजपा प्रखंड अध्यक्ष सुदामा हाईबुरू, वीर सिंह हेंब्रम, खिरेद्र जारीका, संजय जारिका, भोलाराम पूर्ति आदि उपस्थित थे।

वहीं दूसरी ओर, उधड़िया गांव में वाइएससी की ओर से आयोजित दो दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का समापन मंगलवार की देर शाम को हुई। प्रतियोगिता में 32 टीमों ने हिस्सा लिया। फाइनल मुकाबला बोडु एफसी व लक्ष्मी एकेडमी के बीच हुआ, जिसमें बोडु एफसी की टीम एक गोल से विजेता बनी। प्रतियोगिता के समापन समारोह में पहुंचे मुख्य अतिथि के रूप में विधायक प्रतिनिधि अर्जुन गोप विजेता टीम को 20 हजार रुपए नगद व जर्सी तथा उपविजेता रही लक्ष्मी एकेडमी की टीम को 15 हजार व जर्सी देकर पुरस्कृत किया। मौके पर झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा चंद्र प्रधान, महिला मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष संजू हाईबुरू, कृष्णापुर पंचायत के मुखिया दशरथ सोय, समाजसेवी रानी बानरा, अजय सामड, यशोदा गोप, सुनाई बानरा, भारती महतो, मनोज मेलगांडी, दिलीप तांती, मंटू तियू, सुकरा महतो, नायडू महतो, राहुल सोय, गारदी सोय,नगेन सोय समेत काफी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी