बीडीओ ने चार केंद्रों पर टीकाकरण का लिया जायजा

खरसावां प्रखंड के जोजोकुड़मा बड़ाबांबो कृष्णापुर पदमपुर चिलकु व बड़ा आमदा में बुधवार को कैंप लगा कर कोविड-19 वैक्सीनेशन किया गया। इस अवसर पर 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण किया गया..

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 09:10 AM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 09:10 AM (IST)
बीडीओ ने चार केंद्रों पर टीकाकरण का लिया जायजा
बीडीओ ने चार केंद्रों पर टीकाकरण का लिया जायजा

संवाद सूत्र, खरसावां : खरसावां प्रखंड के जोजोकुड़मा, बड़ाबांबो, कृष्णापुर, पदमपुर, चिलकु व बड़ा आमदा में बुधवार को कैंप लगा कर कोविड-19 वैक्सीनेशन किया गया। इस अवसर पर 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण किया गया। बीडीओ मुकेश मछुआ व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. सुंदर लाल मार्डी ने चारों टीकाकरण केंद्रों का जायजा लिया। उन्होंने 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों से टीकाकरण कराने की अपील की। साथ ही स्वास्थ्य कर्मियों को टीकाकरण कार्य में तेजी लाने, गांवों में हो रहे टीकाकरण का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार कर लोगों को इससे होने वाले लाभ की जानकारी देने की अपील की। सब्जी खरीदारी के लिए उमड़ी भीड़, पुलिस ने खदेड़ा : बुधवार को भी राजनगर साप्ताहिक हाट बंद रहा। परंतु राजनगर मुख्य बाजार में सड़क किनारे सब्जी विक्रेताओं ने अपनी-अपनी दुकान लगाई। दुकान लगते ही सब्जी की खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों ने शारीरिक दूरी का ख्याल भी नहीं रखा। थाना प्रभारी शंभू शरण दास पुलिस बल के साथ पहुंचे और सब्जी विक्रेताओं समेत खरीदारी कर रहे लोगों को शारीरिक दूरी का पाठ पढ़ाते हुए खदेड़ दिया। कहा, लोगों से बार-बार अपील की जा रही है कि शारीरिक दूरी का पालन करें। बेवजह सड़क पर न घूमें। घर में रहें, सुरक्षित रहें। परंतु कुछ लोग नियम का पालन नहीं कर रहे। ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस सख्ती बरतने का काम करेगी। राजनगर के पांच पंचायतों में लगेगा कोरोना जांच शिविर : प्रखंड विकास पदाधिकारी डांगुर कोड़ा ने बुधवार को कोरोना जांच व टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी व प्रखंड कर्मियों के साथ बैठक की। बीडीओ ने स्वास्थ्य विभाग को पंचायत स्तर पर शिविर आयोजित कर तीन दिनों में एक हजार लोगों का कोरोना जांच करने का लक्ष्य दिया। बैठक में पोटका, कटंगा, राजनगर, बाना व टीटीडीह पंचायतों में कोरोना जांच अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। उन्होंने सभी पंचायतों के कार्यकारी प्रधान, सहिया व ग्राम प्रधान को लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया। बीडीओ ने सभी प्रखंड वासियों से अपील करते हुए कहा कि सर्दी, खांसी, बुखार या सांस लेने में तकलीफ हो तो कैंप में आकर कोरोना जांच करा लें। रिपोर्ट तुरंत मिल जाएगी। संक्रमित पाए जाने पर अविलंब दवा उपलब्ध कराकर उचित इलाज किया जाएगा। बैठक में डा. विकास मोदक, शरत चंद्र सरदार, सीएचओ शोभा कुमारी, प्रखंड समन्वयक सावन सोय, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मनोज तियु, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी गणेश पड़िहारी, पंचायत सेवक गणपति सिंह मुंडा, नंद लाल महतो, डकेश महतो, बुदेश्वर महतो, संतोष महतो, समाजसेवी मेघलाल महतो, कैलाश महतो आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी