आनंदडीह में बजरंग बली की मूर्ति का हुई प्राण प्रतिष्ठा

प्रखंड के आनंदडीह गांव में मंगलवार को बजरंग बली की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा की गई। इस दौरान बजरंगबली के भक्तों ने विधिवत पूजा-अर्चना कर मूर्ति स्थापित की..

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 06:30 AM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 06:30 AM (IST)
आनंदडीह में बजरंग बली की मूर्ति का हुई प्राण प्रतिष्ठा
आनंदडीह में बजरंग बली की मूर्ति का हुई प्राण प्रतिष्ठा

संसू, खरसावां : प्रखंड के आनंदडीह गांव में मंगलवार को बजरंग बली की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा की गई। इस दौरान बजरंगबली के भक्तों ने विधिवत पूजा-अर्चना कर मूर्ति स्थापित की। साथ ही क्षेत्र की खुशहाली की कामना की। मौके पर मूर्तिदाता विष्णु उरांव, ग्राम प्रधान भरत उरांव, जितेंद्र उरांव, सांचा, नागेश्वर आदि उपस्थित थे। बिजली तार की चपेट में आने से भैंस की मौत : हुदू पंचायत के पोराडीह ग्राम में बुधवार को खेत के समीप बिजली के तार की चपेट में आने से एक भैंस की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, गांव के प्रधान कृषक नरसिंह हांसदा मवेशी को लेकर खेत की ओर जा रहे थे। इस दौरान बिजली के टूटे तार की चपेट में आने से भैंस की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने तत्काल इस घटना की जानकारी झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष राम हांसदा को दी। राम हांसदा ने विद्युत विभाग के जेई राजेश मुर्मू को तत्काल इस घटना की जानकारी दी। जानकारी मिलते ही विद्युत ने विद्युत आपूर्ति बंद की। इस मामले की जानकारी पशु चिकित्सक डा. मुकेश कुमार को भी दी गई। स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ रोष प्रकट करते हुए मुआवजे की मांग की है। बीआरपी-सीआरपी ने काला बिल्ला लगाकर किया काम : बीआरपी-सीआरपी महासंघ के प्रदेश स्तरीय आह्वान पर जिले के बीआरपी-सीआरपी ने बुधवार को काला बिल्ला लगाकर काम किया। बीआरपी-सीआरपी महासंघ के जिला अध्यक्ष हृदयानंद महतो ने बताया कि जिले में कार्यरत बीआरपी-सीआरपी के नेट रिचार्ज की राशि और अनुश्रवण भत्ता टीए को लंबित रखा गया है, जिसके कारण बीआरपी-सीआरपी को आर्थिक क्षति हो रही है। उन्होंने बताया कि परियोजना कार्यालय की ओर से नेट रिचार्ज की राशि व टीए का भुगतान नहीं किया गया तो एक जुलाई से सभी प्रकार की वर्चुअल बैठक का बहिष्कार किया जाएगा। इस अवसर पर राजकुमार प्रधान, कालीपद महतो, खितीश महतो, महेश प्रसाद महापात्र, राजेंद्र नंदा, गणेश महतो समेत कई उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी