ग्राम संवाद कर लोगों को जागरूक करेंगे जागरूकता दल के सदस्य

गुरुवार को बीडीओ गौतम कुमार की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक हुई। बैठक में कोविड-19 के संभावित तीसरी लहर से बचाव की तैयारी को लेकर विचार- विमर्श किया गया..

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Aug 2021 09:30 AM (IST) Updated:Fri, 06 Aug 2021 09:30 AM (IST)
ग्राम संवाद कर लोगों को जागरूक करेंगे जागरूकता दल के सदस्य
ग्राम संवाद कर लोगों को जागरूक करेंगे जागरूकता दल के सदस्य

संवाद सूत्र, खरसावां : गुरुवार को बीडीओ गौतम कुमार की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक हुई। बैठक में कोविड-19 के संभावित तीसरी लहर से बचाव की तैयारी को लेकर विचार- विमर्श किया गया। बैठक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. सुंदर लाल मार्डी ने प्रखंड में किए जा रहे कोविड टीकाकरण की जानकारी दी। साथ ही प्रखंड में उपलब्ध संसाधनों की भी जानकारी दी। बीडीओ ने कोविड वैक्सीनेशन कार्य में तेजी लाने व वैक्सीनेशन के लाभार्थियों का डाटा ऑनलाइन करने का निर्देश दिया। इसके अलावा कोविड-19 के संभावित तीसरी लहर को देखते हुए ग्राम संवाद के तहत प्रत्येक पंचायत में जागरूकता दल का गठन करने का निर्देश दिया। जागरूकता दल में शिक्षक, स्वास्थ्य सहिया, पंचायत सचिव, आंगनबाड़ी सेविका आदि शामिल होंगे। जागरूकता दल को आगामी 15 दिनों में प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही कोविड टेस्टिंग कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। बैठक में बीडीओ गौतम कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. सुंदर लाल मार्डी, बीपीएम आतिश कुमार, आइसीडीएस पर्यवेक्षिका प्रिया कुमारी, शांति कोड़ा, श्वेता कुमारी आदि उपस्थित थे। मनरेगा श्रमिक की पत्नी को मिला 75 हजार का अनुग्रह अनुदान : कुचाई प्रखंड के डोरो गांव के मनरेगा श्रमिक की पत्नी को गुरुवार को सरकार की ओर से 75 हजार रुपये का अनुग्रह अनुदान प्रदान किया गया। मनरेगा के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी निपेन साहू ने बताया कि कुचाई प्रखंड के डोरो गांव में सिंचाई कूप निर्माण की योजना में कार्य करने के दौरान 18 मई को मनरेगा श्रमिक धर्मेंद्र महतो की मृत्यु हो गई थी। इसके बाद प्रखंड कार्यालय से विभागीय पत्राचार कर मनरेगा श्रमिक दिवंगत धर्मेंद्र महतो के आश्रित को अनुग्रह अनुदान की राशि देने का आग्रह किया गया था। विभाग ने त्वरित कार्रवाई कर 75 हजार रुपये का आवंटन दिया, जिसे दिवंगत धर्मेंद्र महतो की पत्नी कल्पना महतो के बैंक खाता में स्थानांतरित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि मनरेगा अधिनियम के तहत अधिकतम 65 वर्ष की उम्र तक के मजदूरों द्वारा किसी वित्तीय वर्ष में कम से कम पंद्रह दिनों तक महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी की योजनाओं में कार्य किया गया हो और उसी वित्तीय वर्ष या आगामी वित्तीय वर्ष में उनकी मृत्यु या दुर्घटना में मृत्यु अथवा अप्राकृतिक मृत्यु (हत्या सहित) या अंग-भंग होने पर उनके आश्रित या वैध उत्तराधिकारी व दुर्घटना में पीड़ित श्रमिकों को अनुग्रह अनुदान की राशि का भुगतान करने का प्रावधान है। इसके तहत दुर्घटना में मृत्यु या अप्राकृतिक मृत्यु (हत्या सहित) होने पर 75 हजार रुपये, दुर्घटना में आंशिक रूप से विकलांग होने पर 37,500 रुपये व सामान्य मृत्यु होने पर 30 हजार रुपये का अनुग्रह अनुदान दिया जाता है।

chat bot
आपका साथी