कोरोना जांच व टीकाकरण को ले चलाया जागरूकता अभियान

प्रखंड विकास पदाधिकारी डांगुर कोड़ा के नेतृत्व में मंगलवार को राजनगर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में कोरोना वैक्सीनेशन व कोरोना जांच के प्रति विशेष जागरूकता अभियान अभियान चलाया गया। इस दौरान बांदु राजनगर कुड़मा जुमाल आदि पंचायतों में माइकिंग कर लोगों को कोरोना महामारी की भयावहता की जानकारी दी गई..

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 May 2021 08:49 AM (IST) Updated:Wed, 05 May 2021 08:49 AM (IST)
कोरोना जांच व टीकाकरण को ले चलाया जागरूकता अभियान
कोरोना जांच व टीकाकरण को ले चलाया जागरूकता अभियान

संवाद सूत्र, राजनगर : प्रखंड विकास पदाधिकारी डांगुर कोड़ा के नेतृत्व में मंगलवार को राजनगर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में कोरोना वैक्सीनेशन व कोरोना जांच के प्रति विशेष जागरूकता अभियान अभियान चलाया गया। इस दौरान बांदु, राजनगर, कुड़मा, जुमाल आदि पंचायतों में माइकिंग कर लोगों को कोरोना महामारी की भयावहता की जानकारी दी गई। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को निश्शुल्क टीकाकरण का लाभ लेने की अपील की गई। बीडीओ डांगुर कोड़ा ने कहा कि कोरोना के बढ़ते प्रसार को को देखते हुए जिला प्रशासन ने निर्देश दिया है कि सभी पंचायतों में लोगों को जागरूक किया जाए और कोविड वैक्सीनेशन व कोरोना जांच में तेजी लाया जाए। उन्होंने कहा कि गांव में किसी को सर्दी, खांसी, तेज बुखार या सांस लेने मे तकलीफ हो तो तुरंत कोरोना जांच कराएं, ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। कहा, टीका से ही कोरोना से बचा जा सकता है। इसलिए जो लोग अब तक कोरोना का टीका नहीं लिए हैं, अवश्य लें और स्वयं व अपने परिवार का जीवन सुरक्षित करें। मौके पर प्रखंड समन्वयक सावन सोय, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मनोज कुमार तियु, लेखा सहायक शिखर टुडू, ग्राम प्रधान रवि महतो आदि उपस्थित थे। कांड्रा थाना में मिलेगी ऑक्सीजन, भोजन व आवश्यक दवाएं : आरक्षी अधीक्षक के निर्देश पर कांड्रा थाना में कोरोना संक्रमितों को राहत पहुंचाने के लिए कई प्रकार की व्यवस्थाएं की गई हैं। इनमें सांस लेने में परेशानी होने पर संबंधित मरीजों को ऑक्सीजन व कोरोना से बचाव के लिए दी जाने वाली दवाएं शामिल हैं। थाना प्रभारी राजन कुमार ने बताया कि सभी चीजें व्यवस्थित कर ली गई हैं। वैसे संक्रमित लोग, जिन्हें भोजन आदि की समस्या है, उन्हें थाना स्तर से खाद्य सामग्री भी उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने लोगों से सहयोग करने की अपील की। कोरोना संक्रमण से प्रभावित लोग थाना से संपर्क कर दवाई, ऑक्सीजन व खाद्यान्न सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। बताया कि जल्द ही थाना क्षेत्र के सभी इलाकों को सैनिटाइज कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी