अनुबंध पर जिले में चार डॉक्टर की नियुक्ति

जासं सरायकेला उपायुक्त कार्यालय के सभागार में मंगलवार को उपायुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में गठित समिति ने जिले में अनुबंध पर पांच रिक्त पदों के विरुद्ध चार डाक्टरों की नियुक्ति की गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Jun 2019 11:15 PM (IST) Updated:Thu, 20 Jun 2019 06:39 AM (IST)
अनुबंध पर जिले में चार डॉक्टर की नियुक्ति
अनुबंध पर जिले में चार डॉक्टर की नियुक्ति

जासं, सरायकेला : उपायुक्त कार्यालय के सभागार में मंगलवार को उपायुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में गठित समिति ने जिले में अनुबंध पर पांच रिक्त पदों के विरुद्ध चार डाक्टरों की नियुक्ति की गई। असैनिक शैल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अमरेंद्र नाथ डे ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में अनुबंध पर सदर अस्पताल में एक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए चार समेत पांच डॉक्टरों की नियुक्ति की जानी थी। उन्होंने बताया कि नियुक्ति के लिए दो पुरुष व दो महिला समेत चार अभ्यार्थी ही पहुंचे थे। इस दौरान अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र आदि कागजातों की जांच की गई जो सही पाया गया। डॉ डे ने बताया कि चारों अभ्यर्थियों की नियुक्ति कर दी गई है। अब एक पद रिक्त रह गया। चयन समिति में डॉ जुझार माझी, आइटीडीए परियोजना निदेशक अरुण वाल्टर सांगा व जिला पंचायत राज पदाधिकारी प्रमोद कुमार झा शामिल थे।

chat bot
आपका साथी