सड़क के किनारे खड़े ट्रक से टकराई दूसरी ट्रक, तीन घायल

शनिवार को सरायकेला-चाईबासा मुख्य मार्ग पर पांपडा गांव के समीप सड़क के किनारे खड़े ट्रक में सरायकेला से चाईबासा की ओर जा रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। इस घटना में चतरा जिला निवासी सालम गोप (32) साहिबगंज जिला निवासी अजहुल हक (31) व पाकुड़ निवासी सहबुल शेख (31) घायल हो गए। फिलहाल सहबुल की स्थिति गंभीर बताई जा रही है..

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 09:00 AM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 09:00 AM (IST)
सड़क के किनारे खड़े ट्रक से टकराई दूसरी ट्रक, तीन घायल
सड़क के किनारे खड़े ट्रक से टकराई दूसरी ट्रक, तीन घायल

जागरण संवाददाता, सरायकेला : शनिवार को सरायकेला-चाईबासा मुख्य मार्ग पर पांपडा गांव के समीप सड़क के किनारे खड़े ट्रक में सरायकेला से चाईबासा की ओर जा रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। इस घटना में चतरा जिला निवासी सालम गोप (32), साहिबगंज जिला निवासी अजहुल हक (31) व पाकुड़ निवासी सहबुल शेख (31) घायल हो गए। फिलहाल सहबुल की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। घायलों को उपचार के लिए सरायकेला सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां तीनों का इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार, ट्रक चालक सड़क के किनारे ट्रक खड़ा कर सोया हुआ था। इसी क्रम में पांपडा गांव के पास अनियंत्रित ट्रक ने सड़क के किनारे खड़े ट्रक में टक्कर मार दी। इस घटना में दोनों ट्रक के आगे के हिस्से के परखच्चे उड़ गए। और दोनों वाहनों पर सवार तीन लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने के बाद सरायकेला थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर घायलों को उपचार के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवक घायल, एमजीएम रेफर : शनिवार को सरायकेला-कांड्रा मुख्य मार्ग पर कोलाबीरा के समीप स्कार्पियो व बाइक की सीधी टक्कर में बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना के बाद स्कार्पियो चालक वाहन छोड़ कर फरार हो गया। स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को एमजीएम जमशेदपुर भेजा गया। जानकारी के अनुसार, दोनों वाहन सरायकेला की ओर जा रहे थे। इस क्रम में कोलाबीरा के समीप दोनों वाहनों के बीच टक्कर हो गई, जिसमें बाइक सवार ओडिशा राज्य के मयूरभंज जिला के राईरमपुर निवासी राजेश उरांव (26)व छोटू उरांव (23) गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने के बाद सरायकेला थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों वाहनों को जब्त कर घायलों को उपचार के लिए जमशेदपुर भेज दिया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

chat bot
आपका साथी