तस्कर इनोवा से ले जा रहे थे दो बैल, ग्रामीणों ने पकड़ा

संसू गम्हरिया सरायकेला-खरसावां जिले में गम्हरिया से सापड़ा दोमुहानी मार्ग में सोमवार की रात द

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Jun 2020 01:15 AM (IST) Updated:Wed, 03 Jun 2020 06:18 AM (IST)
तस्कर इनोवा से ले जा रहे थे दो बैल, ग्रामीणों ने पकड़ा
तस्कर इनोवा से ले जा रहे थे दो बैल, ग्रामीणों ने पकड़ा

संसू, गम्हरिया : सरायकेला-खरसावां जिले में गम्हरिया से सापड़ा, दोमुहानी मार्ग में सोमवार की रात दो बैल लदी इनोवा कार को ग्रामीणों ने पकड़कर आदित्यपुर पुलिस के हवाले कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि पशु तस्कर इनोवा कार से बैलों को ले जा रहे थे। इसी बीच सतवाहिनी के समीप अचानक वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक गड्ढ़े में जाकर फंस गई। देर रात अचानक आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर वाहन चालक वहां से फरार हो गया था। ग्रामीणों ने आपसी सहयोग के बाद कार से बैलों को निकाला और इसकी सूचना आदित्यपुर पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बैल समेत कार को जब्त कर लिया। बताया जाता है कि इनोवा कार मानगो के जाकिरनगर निवासी आरिफ अख्तर के नाम पर है।

एक्सआइटीई कॉलेज गम्हरिया में राष्ट्रीय वबिनॉर छह को

आत्मनिर्भर भारत प्रबंधन के परिप्रेक्ष्य में एक्सआइटीई कॉलेज, गम्हरिया में छह जून को राष्ट्रीय वेबिनॉर का आयोजन किया गया है। कॉलेज के प्राचार्य फादर ईए फ्रांसिस ने बताया कि वेबिनॉर में एक्सएलआरआइ, जमशेदपुर के प्रोफेसर संजीव वर्षाणे व्याख्यान देंगे।

chat bot
आपका साथी