कालाबाजारी करने वालों पर प्रशासन करेगी सख्त कार्रवाई : डांगुर कोड़ा

कोरोना काल में खाद्य सामग्रियों व दवाइयों की कालाबाजारी व जमाखोरी पर शिकंजा कसने के उद्देश्य से जिला प्रशासन के निर्देश पर उड़नदस्ता टीम ने राजनगर के कई दुकानों में छापेमारी की। टीम में शामिल बीडीओ डांगुर कोड़ा एमओ निरंजन कुमार थाना प्रभारी शंभू शरण दास व पीएम आवास समन्वयक सावन सोय ने राजनगर के दवा दुकान व खाद्य सामग्रियों के थोक विक्रेताओं की दुकानों में छापेमारी की..

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 02:25 AM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 06:10 AM (IST)
कालाबाजारी करने वालों पर प्रशासन करेगी सख्त कार्रवाई : डांगुर कोड़ा
कालाबाजारी करने वालों पर प्रशासन करेगी सख्त कार्रवाई : डांगुर कोड़ा

संवाद सूत्र, राजनगर : कोरोना काल में खाद्य सामग्रियों व दवाइयों की कालाबाजारी व जमाखोरी पर शिकंजा कसने के उद्देश्य से जिला प्रशासन के निर्देश पर उड़नदस्ता टीम ने राजनगर के कई दुकानों में छापेमारी की। टीम में शामिल बीडीओ डांगुर कोड़ा, एमओ निरंजन कुमार, थाना प्रभारी शंभू शरण दास व पीएम आवास समन्वयक सावन सोय ने राजनगर के दवा दुकान व खाद्य सामग्रियों के थोक विक्रेताओं की दुकानों में छापेमारी की। उड़नदस्ता टीम में शामिल सदस्यों ने इस क्रम में राजनगर के मां मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया। बीडीओ ने दवा खरीद चुके ग्राहकों से दवाइयों की कीमत से संबंधित पूछताछ भी की। इस दौरान बीडीओ ने दवा दुकानदार से दवाओं का स्टॉक पंजी दिखाने को कहा, परंतु दुकानदार ने स्टॉक पंजी दिखाने में असमर्थता दिखाई। बीडीओ ने दुकानदार को फटकार लगाते हुए कहा कि किसी भी सूरत में मुनाफाखोरी से बचें, अन्यथा दुकान सील कर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही दुकानदार को निर्देश देते हुए कहा कि जीवन रक्षक दवाओं का स्टॉक रजिस्टर रखें। जीवन रक्षक दवाइयों की जमाखोरी न करें और ग्राहकों को उचित मूल्य पर दवा दें। ग्राहकों को दवा का बिल भी उपलब्ध कराएं। इसके बाद टीम ने अमृत मोबाइल दुकान को बंद कराया। दुकानदार को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। उड़नदस्ता टीम ने खाद्य सामग्रियों के थोक विक्रेता मोती साहू के दुकान में भी छापेमारी की। बीडीओ व एमओ ने सामान खरीद चुके एक खुदरा विक्रेता को रोक कर थोक विक्रेता द्वारा बिक्री किए गए सामानों की कीमत का उपायुक्त द्वारा निर्धारित रेट से मिलान किया। बीडीओ ने थोक विक्रेता से गोदाम में उपलब्ध खाद्य सामग्रियों की जानकारी भी ली। दुकानदार ने टीम को बताया कि उसके पास सात गोदाम हैं। इसके बाद उन्होंने थोक विक्रेता से खाद्य सामग्रियों के स्टॉक पंजी की मांग की। परंतु थोक विक्रेता के पास कोई स्टॉक पंजी नहीं था। बीडीओ ने थोक विक्रेता को फटकार लगाते हुए कहा कि यदि खाद्य सामग्रियों की जमाखोरी या कालाबाजारी की तो लाइसेंस रद कर दिया जाएगा। साथ ही निर्देश दिया कि दुकान के सामने प्रशासन की ओर से निर्धारित मूल्य तालिका रखें। इसके बाद उड़न दस्ता टीम आशीष गोराई के शराब दुकान पहुंची। उन्होंने दुकान में मूल्य तालिका लगाने का निर्देश दिया। बीडीओ ने कहा कि कालाबाजारी करने वालों पर प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगी। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि यदि कोई दुकानदार निर्धारित दर से अधिक पर सामान की बिक्री करे तो शिकायत करें।

chat bot
आपका साथी