एडीसी ने फूड सैंपल रिपोर्ट पर की सुनवाई, दो कारोबारियों पर किया जुर्माना

फूड सेफ्टी को लेकर जिला खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से लगातार चलाए जा रहे अभियान के तहत फिलहाल दो कारोबारियों के फूड सैंपल रिपोर्ट सामने आए हैं। विभाग के धनपत महतो ने बताया कि खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी डा. मोइन अख्तर ने डीपी बॉस खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के तहत गम्हरिया लाल बिल्डिंग के समीप नकुल स्टोर से बेकरी बिस्किट व चौका स्थित मेसर्स आकाश स्टोर से जीरा पाउडर का नमूना लेकर रसायनिक जांच के लिए राज्य खाद्य विश्लेषण प्रयोगशाला नामकुम भेजा था..

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 08:10 AM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 08:10 AM (IST)
एडीसी ने फूड सैंपल रिपोर्ट पर की सुनवाई, दो कारोबारियों पर किया जुर्माना
एडीसी ने फूड सैंपल रिपोर्ट पर की सुनवाई, दो कारोबारियों पर किया जुर्माना

जागरण संवाददाता, सरायकेला : फूड सेफ्टी को लेकर जिला खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से लगातार चलाए जा रहे अभियान के तहत फिलहाल दो कारोबारियों के फूड सैंपल रिपोर्ट सामने आए हैं। विभाग के धनपत महतो ने बताया कि खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी डा. मोइन अख्तर ने डीपी बॉस खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के तहत गम्हरिया लाल बिल्डिंग के समीप नकुल स्टोर से बेकरी बिस्किट व चौका स्थित मेसर्स आकाश स्टोर से जीरा पाउडर का नमूना लेकर रसायनिक जांच के लिए राज्य खाद्य विश्लेषण प्रयोगशाला नामकुम भेजा था। जांच के क्रम में दोनों दुकानों से लिए गए नमूने के रिपोर्ट मिस ब्रांडेड पाए गए। दोनों नमूने में निर्माण की तिथि, बैच नंबर, एक्सपायरी डेट, एफएसएसएआइ, लाइसेंस नंबर इत्यादि अंकित नहीं थे। रिपोर्ट के आधार पर इस मामले की सुनवाई की गई। अपर समाहर्ता सुबोध कुमार ने मेसर्स नकुल स्टोर पर छह हजार व मेसर्स आकाश स्टोर पर तीन हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। साथ ही भविष्य में इस प्रकार के मिस ब्रांडेड सामानों की बिक्री नहीं करने की चेतावनी दी। साथ ही दोबारा इस प्रकार की पुनरावृत्ति करते पाए जाने पर 10 गुना जुर्माना वसूलने के निर्देश दिए। केंद्रीय विद्यालय में नामांकन के लिए लॉटरी, वेबसाइट पर सूची जारी : केंद्रीय विद्यालय सरायकेला में दूसरी से सातवीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं के नामांकन के लिए शनिवार को स्कूल परिसर में लॉटरी कराई गई। इन कक्षाओं में नामांकन के लिए उपलब्ध सीटों से अधिक फार्म की संख्या होने के कारण लॉटरी के माध्यम से नामांकन की सूची तैयार की गई। लॉटरी की प्रक्रिया सुबह 11 बजे शुरू हुई और एक घंटे तक चली। लॉटरी की प्रक्रिया अभिभावक प्रतिनिधियों के समक्ष प्राचार्य वीपी विमल के मार्गदर्शन में स्कूल के वरीय शिक्षकों की देखरेख में की गई। प्रधानाध्यापक ने बताया कि लॉटरी की प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है। दूसरी से सातवीं कक्षा तक नामांकन के लिए चयनित छात्र-छात्राओं की सूची अभिभावक स्कूल के बेवसाइट पर देख सकते हैं। मौके पर स्कूल के शिक्षक अरिजीत घोष, राहुल कुमार व अभिभावक प्रतिनिधि समेत कई उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी